Bank

भारत को वर्ल्ड बैंक ने दी 1 बिलियन डॉलर की मदद

Sidhant Soni

न्यूज़- विश्‍व बैंक की तरफ से भारत में सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कार्यक्रमों के लिए एक बिलियन डॉलर का पैकेज देने का ऐलान किया गया है। दूसरी ओर भारत में वर्ल्‍ड बैंक के कंट्री डायरेक्‍टर जुनैद अहमद ने कहा है कि सोशल डिस्‍टेंसिंग की वजह से अर्थव्‍यवस्‍था की गति धीमी हो गई है। भारत सरकार ने गरीब कल्‍याण योजना पर ध्‍यान लगाया है ताकि गरीबों की रक्षा हो सके।

जुनैद अहमद ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र की तरफ से मिलने वाली चुनौतियों को पूरा करना और ऐसे हालात पैदा करना जहां अर्थव्‍यवस्‍था फिर से शुरू किया जा सके काफी अहम है। इस बीच दुनियाभर के 300 से अधिक सांसदों और नीति निर्धारकों ने अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक पर जोर दिया है कि वह कोरोना वायरस की वजह से बहुत अधिक गरीब देशों का कर्ज खत्म करें और आर्थिक संकट से बचने के लिए आर्थिक सहायता बढ़ाएं। यह अपील विश्व बैंक और आईएमएफ के प्रमुखों के अलावा अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और बाकी अंतरराष्‍ट्रीय नेताओं को भेजी गई एक चिट्ठी में की गई है। सांसदों ने दोनों संस्थाओं को 15 दिन में जवाब देने को कहा है। आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालीना जारजिया कह चुकी हैं कि संगठन साल 2020 में इंटरनेशनल आउटपुट की भविष्यवाणी पर फिर से विचार कर रहा है। उनका कहना था कि विकासशील देशों को इस संकट से निपटने के लिए ढाई खरब डॉलर से अधिक की वित्तीय मदद की आवश्यकता होगी।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील