Bank

जब माल्या भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने पहुंचा तो दर्शकों ने कहा, देखों-देखों कौन आया “चोर आया” “चोर आया” ,

savan meena

लंदन – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को लंदन के द ओवल में खेले गए वर्ल्ड कप मैच देखने विजय माल्या भी पहुंचा। इस दौरान दर्शकों ने चोर-चोर के नारे लगाए।

मैच खत्म होने के बाद जब माल्या बाहर आया तो इंडियन फैंस ने उसके सामने चोर-चोर के नारे लगाए।

द ओवल में भगोड़ा विजय माल्या भारत- ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच देखने पहुंचा था। जब मैच खत्म होते ही स्टेडियम से बाहर आया तो दर्शकों ने उसे घेर लिया। उनके साथ उनकी मां भी थी, इसी दौरान भीड़ ने बैंकों के पैसे वापस करने और चोर-चोर के नारे लगाए।

इस वाकाय के बाद विजय माल्या ने मीडिया से बाद की ओर कहा कि मैं सिर्फ मैच देखने आया हूं, मेरी मां की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उन्हें किसी प्रकार का कोई नूकसान ना पहुंचे। माल्या ने कहा अब मेरी मां भी मुझे चोर समझने लगी है। विजय माल्या से भारत प्रत्यर्पण पर पूछे गये सवाल पर कहा कि इसे लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मैं अगली सुनवाई का इंतजार कर रही हुं जो जूलाई में होगी।

विजय माल्या इससे पहले पिछले साल भारत-इग्लैंड का मैच भी देखने आ चुका है। इस दौरान भी दर्शकों ने चोर-चोर के नारे लगाए थे।

विजया माल्या पर भारतीय बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रूपये का कर्ज बकाया है। मार्च 2016 में माल्या लंदन भाग गया था। विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का पैसा नही चुकाने के कारण धोखाधडी, मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई अन्य आरोप है। मुंबई की विशेष अदालत उसे भगोड़ा घोषित किया था। प्रवर्तन निदेशालय देश-विदेश में उसकी संपत्तियां अटैच कर चुका है।

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल