Business

महंगाई रिकॉर्ड: लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे हुआ महंगा

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये और डीजल की कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

11 दिन में 10 गुना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

इस महीने 11 दिन में पेट्रोल-डीजल 10 गुना महंगा हो गया है। इससे पेट्रोल 2.80 रुपये और डीजल 3.30 रुपये महंगा हो गया है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि कच्चे तेल की मांग बढ़ने से इसकी कीमत 80 डॉलर को पार कर गई है और आने वाले दिनों में यह 90 डॉलर तक जा सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और महंगा हो सकता है।

कच्चा तेल 83 डॉलर के पार

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 83.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। यह 3 साल में कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में कच्चा तेल 83 डॉलर को पार कर गया था। बता दे कि इस साल एक जनवरी को पेट्रोल 83.97 रुपये और डीजल 74.12 रुपये प्रति लीटर था। अब यह 104.44 रुपये और 93.17 रुपये प्रति लीटर है। यानी 10 महीने से भी कम समय में पेट्रोल 19.57 रुपये और डीजल 18.06 रुपये महंगा हो गया है।

रोज तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

तेल विपणन कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन किया। आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड 9224992249 और बीपीसीएल उपभोक्ता को 9223112222 नंबर पर आरएसपी लिखकर भेजना होगा। वहीं एचपीसीएल के उपभोक्ता 9222201122 नंबर पर 'एचपीप्राइस' भेजकर आज की कीमत जान सकते हैं।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील