corona india

दिल्ली में शुरू हुआ ‘जहां वोट-वहां वैक्सीनेशन’ अभियान, लोगों के घर-घर जाएंगे कर्मचारी

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- देश के अन्य राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली भी कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित रही,

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी और कोविड बेड की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को काफी परेशानी

का सामना करना पड़ा, हालांकि अब दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है और पहले की

तुलना में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, इस बीच कोरोना की संभावित तीसरी लहर

को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए आज से विशेष

टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

दिल्ली में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को 4 सप्ताह में टीका लगाया जाएगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशेष टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए कहा

कि दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है,

जिसका नाम 'जहां वोट-वहां वैक्सीनेशन' है, यदि वैक्सीन की कमी नहीं है, तो इस अभियान के तहत

दिल्ली में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को 4 सप्ताह में टीका लगाया जाएगा।

शुरुआत आज से दिल्ली के 70 वार्डों से की जाएगी

दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत लोग घर-घर जाएंगे और कहेंगे कि आप जहां भी वोट डालने जाएं, वहां जाएं और हमने वहां आपके टीकाकरण की व्यवस्था की है, इसकी शुरुआत आज से दिल्ली के 70 वार्डों से की जाएगी, यह अभियान हर सप्ताह 70 वार्डों में चलाया जाएगा।

18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की कमी के कारण डोज नहीं लग पाएगी

वहीं सीएम ने कहा कि आज जिन 70 वार्डों में यह अभियान शुरू किया जा रहा है, वहां के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को आज ट्रेनिंग दी जा रही है, ये बीएलओ अगले 2 दिनों तक हर घर में जाकर पूछेंगे कि 45 साल से ऊपर के लोग कौन हैं, क्या उन्हें टीका लगाया गया है, अगर नहीं तो उन्हें टीका लगवाने के लिए स्लॉट देकर आएंगे, आपको बता दें कि दिल्ली में अभी तक वैक्सीन की 57 लाख डोज ही दी जा सकी हैं, वहीं 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की कमी के कारण डोज नहीं लग पाएगी ।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील