corona india

राजस्थान में अब घर बैठे लगेगी कोरोना वैक्सीन

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: राजस्थान के जोधपुर को करोना मुक्त करने की दिशा में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया गया है। प्रशासन ने अधिकतम टीकाकरण कवरेज के लिए टीकाकरण आपके द्वार अभियान शुरू किया है। इसके जरिए 45 साल से ऊपर के लोगों को घर बैठे वैक्सीन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जिला प्रशासन का दावा है कि राज्य में पहली बार यह सुविधा शुरू की गई है। अगर यह व्यवस्था ठीक रही तो इसे रोल मॉडल के तहत अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।

45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मोबाइल टीकाकरण वैन शुरू

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मोबाइल टीकाकरण वैन शुरू करने के निर्देश दिए गए ताकि इन लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। इसी क्रम में नगर निगम नॉर्थ जोन में दो मोबाइल टीकाकरण वैन शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में प्रताप नगर व उदयमंदिर क्षेत्र में टीकाकरण किया जाएगा।

मोबाइल टीकाकरण वैन में एक चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, नगर निगम की टीम और होमगार्ड होंगे

नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्वर तोमर ने बताया कि यह मोबाइल वैक्सीन वैन लाभार्थियों का टीकाकरण करने के लिए रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में जाएगी। इस मोबाइल टीकाकरण वैन में एक चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, नगर निगम की टीम और होमगार्ड होंगे, जो क्षेत्रीय पार्षदों की मदद से लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक करेंगे और मौके पर ही टीकाकरण भी कराएंगे। तोमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में कोविड वैक्सीन सबसे कारगर हथियार है और हमारा प्रयास रहेगा कि नगर निगम उत्तर के सभी वार्डों में 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण शीघ्र पूरा किया जाए। जरूरत पड़ने पर अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी नर्सिंग मोबाइल टीकाकरण वैन शुरू की जाएगी।

पहल के सार्थक परिणाम देने पर पूरे राज्य में होगी शुरआत

जोधपुर प्रशासन के अनुसार यदि यह पहल सार्थक परिणाम देती है तो जोधपुर पूरे राज्य के लिए रोल मॉडल बन जाएगा और इसे राज्य के अन्य जिलों में भी अपनाया जाएगा। जिला प्रशासन का दावा है कि उन्होंने कोविड को अच्छी तरह से प्रबंधित करते हुए राज्य भर में अभिनव प्रयासों की मिसाल कायम की है। इससे पहले जोधपुर जिले में ही कोविड कंसल्टेंसी सेंटर शुरू कर पूरे राज्य के निवासियों को राहत प्रदान की गई थी।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील