Coronavirus

छत्तीसगढ़ : माँ के सामने बेटे ने तोड़ दिया दम

Sidhant Soni

न्यूज़- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम दशरंगपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मां की आंखों के सामने उसका लाल मौत के गोद में समा गया। नाबालिग लड़का करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली के खंभे से हाईटेंशन तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे नाबालिग लड़का नहीं देख पाया और उसकी चपेट में आ गया।

हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना गुरुवार की है जब लड़का अपनी मां को रोजगार गारंटी के काम में जाने के लिए कार्यस्थल तक छोड़ने जा रहा था। इस दौरान सुबह के वक्त अंधेरा था, बालक खंभे टूटकर गिरा बिजली का तार नहीं देख पाया और उसका पैर उसके संपर्क में आ गया। पीड़ित मां जब तक कुछ समझ पाती तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि गांव में रोजगार गारंटी के तहत काम चल रहा है, जिसके अंतर्गत गांव के लोग मजदूरी करने जाते हैं। इसी काम में मृतक की मां भी जाती थी। काम सुबह-सुबह ही शुरू हो जाता है। मां ने बेटे से कहा कि वह उसे कार्यस्थल तक छोड़ दे। छोड़ने के बाद घर वापस आ जाना। मनरेगा का काम सुबह-सुबह शुरू कराया जाता है। इसलिए सभी मजदूर पांच बजे से पहले-पहले काम पर पहुंच जाते हैं।

यही वजह रही कि मृतक की मां सुबह ही जाने निकल गई थी। वहीं इस पूरे मामले में पांडातराई थाना प्रभारी बीपी तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। तार टूटने के चलते ये हादसा हुआ। फिलहाल मामला दर्ज कर घटना की विवेचना की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के 8 राज्यों की 49 सीट पर चल रहा मतदान

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर