Coronavirus

कोरोना को लेकर सरकार के दावे फ़ैल जाने कैसे ?

Ranveer tanwar

देश में जिस तरीके से कोरोना ने मातम मचा रखा है उससे भारत की वर्तमान स्थिति अत्यधिक दयनीय है

हम नजर डाले कोरोना के इन आकड़ो पर तो पिछले हफ्ते शनिवार को 19.5 लाख टेस्ट हुए।

\वहीं, सोमवार को घटकर 15 लाख रह गए। अब टेस्टिंग कम तो कोरोना के मामले भी कम।

कई राज्यों में उनमें फिर से बढ़ोतरी होने लगी है।

सरकार ने जिन 13 राज्यों में कोरोना के मामले कम होने का दावा किया था, वे हैं-

छत्तीसगढ़, दिल्ली, दमन और दीव, गुजरात, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड।

नए आंकड़ों से यह भी साफ है कि इन राज्यों में भी कोविड संक्रमण के मामले कम नहीं हुए हैं

और कई राज्यों में उनमें फिर से बढ़ोतरी होने लगी है।

राज्यों में कोरोना टेस्टिंग में गिरावट आई है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि सरकार को मामले घटने का धोखा कैसे हुआ? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ने सिर्फ राज्यों में संक्रमण के नए मामलों पर नजर रखी, उसके मुकाबले टेस्टिंग घटने पर गौर नहीं किया। सरकार की ओर से जिन 13 राज्यों के लिए दावा किया गया, उनमें से उत्तर प्रदेश को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में कोरोना टेस्टिंग में गिरावट आई है।

ये मामले 5 मई को बढ़कर फिर 21 हजार प्रतिदिन पर पहुंच गए हैं।

दिल्ली में 28 अप्रैल को 81 हजार टेस्ट हुए थे, जो 3 मई को घटकर 61 हजार हो गए। इसी के साथ वहां 28 अप्रैल को आए करीब 26 हजार मामले भी 3 मई को घटकर 18 हजार हो गए। ये मामले 5 मई को बढ़कर फिर 21 हजार प्रतिदिन पर पहुंच गए हैं।

जिन राज्यों में टेस्टिंग में बड़ी कमी दर्ज की गई है, वे गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब और तेलंगाना हैं। यहां टेस्टिंग के हिसाब से मामलों में भी कमी दिखी। यही वजह रही कि जब गुरुवार तक इन राज्यों में फिर से टेस्टिंग बढ़ी तो मामले भी बढ़ गए।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील