Coronavirus

Jaipur : राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टाफ क्वाटर्स सेनीटाइज करने पर विवाद

savan meena

डेस्क न्यूज –  राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में बने करीब 350 स्टाफ क्ववाटर्स शायद कोरोना वायरस के संक्रमण से बहुत दूर हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यही मानते हुए अब तक स्टाफ क्वाटर्स को सेनीटाइज कराने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जब​कि स्टाफ क्वाटर्स में रहने वालों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के बाद अब स्थानीय जनप्रति​निधियों से भी क्वाटर्स को सेनीटाइज कराने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में करीब तीन सौ और महारानी और महाराजा कॉलेज में करीब पचास स्टाफ क्वाटर्स में विश्विद्यालय स्टाफ रह रहा है। पूरे शहर में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते कॉलोनियों को सेनीटाइज किया जा रहा है। जबकि अब तक विश्वविद्यालय के स्टाफ क्वाटर्स में सेनीटाइज कराने की कार्रवाई शुरू ही नहीं हुई है।

राजस्थान विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में जहां पूरे शहर को सेनीटाइज करने की कार्रवाई जिला प्रशासन कर रहा है जबकि विश्वविद्यालय के स्टाफ क्वाटर्स अब तक सफाई को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। स्थानीय जनप्रति​निधियों को भी इस बारे में अवगत कराया गया है। विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफसर बीते माह विदेश यात्रा कर लौटे हैं जिसकी जानकारी प्रशासन को है लेकिन फिर भी स्टाफ क्वाटर्स को सेनीटाइज कराने को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है और स्टाफ के लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है।

दूसरी तरफ राजस्थान विश्वविद्यालय कुल​पति आर के कोठारी ने बताया कि ​फिलहाल विश्वविद्यालय परिसर के स्टाफ क्वाटर्स में कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है। स्टाफ क्वाटर्स को सेनीटाइज करने के लिए के लिए सीएमएचओ और नगर निगम को कहा गया। फिर से प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया जाएगा।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"