Coronavirus

लॉकडाउन:ShareChat ने 100 से ज्यादा वर्करो को नौकरी से निकाला

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस लॉकडाउन का असर अब कई कंपनियों पर भी पड़ने लगा है, देशबंदी के दौर से गुजर रही ये कंपनियां अब अपने कर्मचारियों की छटनी कर रही हैं। अब सोशल मीडिया फर्म शेयरचैट ने लॉकडाउन के चलते अपने 101 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। शेयरचैट के सह-संस्थापक और सीईओ अंकुश सचदेवा ने कर्मचारियों को मेल में लिखा कि हम मजबूर हैं।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 25 मार्च, 2020 से लॉकडाउन लागू है। पांच साल पुरानी कंपनी शेयरचैट को कोविड-19 महामारी की वजह से आई आर्थिक मंदी से विज्ञापन बाजार को काफी नुकसान हुआ है। शेयर चैट का अनुमान है कि इस साल विज्ञापन बाजार में बड़ी गिरावट होगी जिसके चलते कंपनी ने लागत में कटौती करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इसकी सूचना एक ईमेल से दी है।

सीईओ अंकुश सचदेवा ने मेल में कहा, हमें अब अपने प्रोडक्ट पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। हम बिजनेस पर फिर से विचार करने पर मजबूर हैं, पिछले वर्ष कंपनी लाभ में थी लेकिन इस साल विज्ञापन बाजार अप्रत्याशित रहेगा। इसलिए हमें कंपनी को बनाए रखने के लिए मूल सिद्धांतों को फिर से अपनाना होगा। सचदेवा ने कहा, हम अब रेवेन्यू टीम को नई उम्मीद के साथ व्यवस्थित कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोग शेयर चैट को खड़ा रखने के लिए दिन-रात ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। यह समय हमारे लिए बहुत कठिन है, मुझे उम्मीद है कि आप हमारी मजबूरी को समझ गए होंगे, हमें संगठन को बनाए रखने और कोरोना संकट के दूसरे पक्ष को देखने के लिए ऐसा करना पड़ रहा है। शेयरचैट के प्रवक्ता ने कर्मचारियों को निकालने की पुष्टि करते हुए कहा, वैश्विक महामारी ने कठिन फैसला लेने के लिए मजबूर कर दिया है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील