Coronavirus

राहत: देश में नए कोरोना संक्रमित 40 हजार से कम

Ranveer tanwar

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के बीच मंगलवार को नए मरीजों का दैनिक आंकड़ा 40 हजार के नीचे पहुंच गया है। इसके साथ रिकवरी दर बढ़कर 96.87 प्रतिशत पहुंच गई है। इसी बीच सोमवार को 52 लाख 76 हजार 457 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 32 करोड़ 90 लाख 29 हजार 510 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,566 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 16 हजार 897 हो गया है। इस दौरान 56 हजार 994 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 93 लाख 66 हजार 601 हो गई है।

इसी अवधि में 907 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 97 हजार 637 हो गया है।

सक्रिय मामले 20,335 कम होकर पांच लाख 52 हजार 659 रह गए हैं। इसी अवधि में 907 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 97 हजार 637 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.82 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.87 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 4372 घटने बाद यह संख्या 1,21,050 हो गई है। इसी दौरान राज्य में 10812 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,00925 हो गई है, जबकि 287 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,573 हो गया है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील