Coronavirus

भारत में इन राज्यों की स्थिति कोरोना से है ख़राब,यहां हुईं 70 फीसदी मौतें

Ranveer tanwar

कोरोना वायरस से देश के छह राज्यों में अभी भी हालात सही नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में ही देश की 70 फीसदी मौतें दर्ज की गई हैं। हालोंकि देश में बीते कुछ समय से कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, मगर लगातार हो रही मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं।

बुधवार को 3207 मौतों में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र मे 854 मौतें कोरोना वायरस से हुई हैं, जबकि तमिलनाडु में 490, कर्नाटक में 64, केरल से 194, उत्तर प्रदेश से 175, पश्चिम बंगाल से 137 और आंध्र प्रदेश से 104 मौतें बुधवार को हुई हैं। कोरोना की सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में ही देखने को मिली है। देश में अब तक कुल 3,35,102 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 96,198, कर्नाटक में 29,554, तमिलनाडु में 24,722, दिल्ली में 24,299, उत्तर प्रदेश में 20,672, पश्चिम बंगाल में 15,678, पंजाब में 14,649 और छत्तीसगढ़ में 13,077 मौतें हुई हैं।

कोरोना अपडेट्स

अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप पर वैक्सीनेशन स्टेटस अपडेट कर सकेगा। यह सेल्फ असेसमेंट प्रोसेस होगी। सरकार के मुताबिक, यह सुविधा कहीं सफर करने पर वैक्सीनेशन की स्थिति की जांच को आसान बना देगी। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सभी आरोग्य सेतु यूजर्स को अपडेट द वैक्सीनेशन स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा।

डबल टिक वाली एक ब्लू शील्ड दिखाई देगी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन का सिंगल डोज लग गया है, उन्हें आरोग्य सेतु ऐप की होम स्क्रीन पर वैक्सीनेशन के स्टेटस के साथ सिंगल ब्लू टिक दिखाई देगी। दूसरा डोज लगने के बाद उन लोगों को ऐप पर डबल टिक वाली एक ब्लू शील्ड दिखाई देगी।

कोविन पोर्टल से वैक्सीनेशन के स्टेटस का वैरिफिकेशन होने के बाद यह डबल टिक दिखाई देगी।

अमेरिकी दवा कंपनी ऐली लिली को भारत में एंटीबॉडी ड्रग्स Bamlanivimab 700mg और Etesevimab 1400mg के इमरजेंसी यूज के लिए शर्तों के साथ मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह दावा किया। यह दवा कोरोना के हल्के और कम गंभीर मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होगी।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील