अपराध

अफगानिस्तान सेना का दावा; जहां हुई दानिश की हत्या, वहां से खदेड़े तालिबानी

Ranveer tanwar

अफगान नेशनल सिक्यॉरिटी फोर्सेज ने स्पिन बोल्डक को तालिबान के कब्जे से छुड़ा लिया है। अफगानिस्तान सरकार के सूत्रों ने इस दावे की पुष्टि की है। स्पिन बोल्डक वही जगह है, जहां अफगान सुरक्षाबलों पर हमले में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की जान चली गई थी।

दानिश काफी वक्त से अफगानिस्तान में तालिबान के साथ बनी युद्ध जैसी स्थिति को कवर कर रहे थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अफगान सैनिकों का भव्य स्वागत होता दिखाई दिया। एक और वीडियो में तालिबान लड़ाके भागकर पाकिस्तान जाते दिखे, जहां सीमा पार की सेना ने उनका 'स्वागत' किया। वहीं, तालिबान के स्थानीय कमांडर ने इन दावों का खंडन किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने सड़क की गलियों पर तैनात लड़ाकों का वीडियो भी शेयर किया था। इससे पहले कंधार प्रांत के बाहरी इलाके पर बसे स्पिन बोल्डक को तालिबान ने 14 तारीख को कब्जे में ले लिया था। करीब 20 साल बाद यह तालिबान के चंगुल में फंस गया था।

24 घंटे में तीन जिलों पर फिर जमाया कब्जा

अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में तबिलान के साथ सुरक्षाबलों का संघर्ष जारी है। इस बीच अफगान सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में तीन जिलों पर फिर से कब्जा कर लिया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षाबलों ने बामियान में सैघन और कहमर्द जिलों और निमरोज में चखनसुर पर फिर से कब्जा कर लिया है। बामियान के राज्यपाल ताहिर जुहैर ने कहा कि एक अभियान में सुरक्षाबलों ने कुछ ही देर में जिलों पर फिर से कब्जा कर लिया और जिलों पर देश का झंडा फहराया गया है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील