अपराध

उत्तर प्रदेश में पेट्रोलपंप पर कर्मचारी को जिंदा जलाने की कोशिश

Dharmendra Choudhary

 डेस्क न्यूज़ थाना सिविल लाइंस के कांठ रोड पर श्री साईं फिलिंग स्टेशन है। पेट्रोल पंप मैनेरज डीपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सेल्समैन रामरतन निवासी प्रेमनगर सिविल लाइंस और शमशाद निवासी बेकमपुर कांठ पेट्रोल पंप पर तैनात थे। करीब 10:30 बजे हरथला निवासी दानिश बोतल लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा। उसने रामरतन से बोतल में एक लीटर पेट्रोल देने को कहा। रामरतन ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी दानिश धमकी देकर वहां से चला गया। आरोप है कि दस मिनट बाद दानिश बोतल में पेट्रोल लेकर दोबारा पेट्रोल पंप पर पहुंच गया। उसने सेल्समैन रामरतन और शमशाद पर कटाक्ष किया। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

आरोप है कि दानिश ने बोतल खोलकर रामरतन के ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया। बीच बचाव करने पर शमशाद के ऊपर भी तेल छिड़क दिया। आरोपी लाइटर निकाल कर आग लगाने वाला ही था तभी चीखपुकार सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दानिश को पकड़कर पीट दिया। इस पर आरोपी ने पूरे पेट्रोल पंप को जलाने की धमकी दे डाली। बाद में मैनेजर ने उसे सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस नवल मारवाह ने बताया कि पेट्रोल पंप मैनेरज डीपी सिंह की तहरीर पर आरोपी दानिश के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। 

बताया गया कि जिस समय आरोपी दानिश ने सेल्समैन रामरतन के ऊपर पेट्रोल की बोतल उड़ेली वह तेल से नहा गया। इसके बाद आरोपी ने जेब में रखा लाइटर निकाल लिया। वह लाइटर जलाने वाला था तभी पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि दानिश लाइटर जला देता तो बड़ी वारदात हो जाती। क्योंकि पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप मशीन के ठीक पास में ही चल रहा था।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील