अपराध

कोटकपुरा पुलिस फायरिंग मामले में एसआईटी ने प्रकाश सिंह बादल को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को विशेष जांच दल ने कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में 16 जून को पेश होने के लिए तलब किया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम बादल को निर्धारित तिथि को सुबह करीब साढ़े 10 बजे मोहाली के फेज-8 पावर हाउस विश्राम गृह में उपस्थित होना होगा, कोटकपुरा पुलिस फायरिंग का मामला साल 2015 का है, जब पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल थे।

नई एसआईटी के गठन का आदेश दिया

इससे पहले पिछले साल 16 नवंबर को कोटकपूरा पुलिस फायरिंग में पूर्व मुख्यमंत्री को भी पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया गया था, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कोटकपूरा फायरिंग मामले में पुरानी एसआईटी की जांच रिपोर्ट को खारिज करते हुए नई एसआईटी के गठन का आदेश दिया था, कोर्ट के इस आदेश के बाद पंजाब सरकार ने एडीजीपी लालकृष्ण यादव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय नई एसआईटी का गठन किया, इस नई एसआईटी की टीम को 6 महीने के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट को देनी होगी।

2015 को पंजाब पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी थी

दरअसल 14 अक्टूबर 2015 को पंजाब पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी थी, गोलीबारी में दो की मौत हो गई और कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जब फायरिंग की यह घटना हुई तब पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल थे, वहीं इस मामले में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग का आदेश किसने दिया, इसकी जांच जारी है, इसे लेकर पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को एसआईटी ने तलब किया है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील