अपराध

हरियाणा:युवक को गोली मारने के बाद उसके पिता को नीम के पेड़ लटकाया

Sidhant Soni

न्यूज़- हरियाणा में पलवल के हुड्डा सेक्टर-2 के निकट ​एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी। वहीं, उसके पिता की हत्या करके लाश खेत में नीम के पेड़ पर लटका दी। पता चलने पर इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची चान्दहट थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। वहीं, गोली लगने से घायल उसके बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कराया।

संवाददाता के अनुसार, पिता पुत्र को निशाना बनाने वाले लोग उनके जान-पहचान वाले ही थे। पलवल के गांव अलावलपुर निवासी नारायण सिंह ने बताया कि उसके बडे भाई डिगंबर की शादी छह वर्ष पूर्व गांव मीसा निवासी अरमवती के साथ हुई थी। शादी के बाद से डिगंबर व अमरवती के बीच झगड़ा होने लगा था। जिस पर कई बार अमरवती के मायके पक्ष के लोग घर पर आए और भाई डिंगबर व पिता शमशेर को मार डालने की धमकी देकर गए। गुरुवार सुबह 11 बजे डिगंबर किसी काम से पलवल आया हुआ था, जहां पर बाइक सवार युवकों ने उसे गोली मार दी।

घायल अवस्था में डिगंबर को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। डिंगबर पर जानलेवा हमले की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे ही थे कि पता चला कि उनके पिता 65 वर्षीय शमशेर का शव खेतों पर पेड़ पर लटका हुआ है। तब परिजन व पुलिस खेतों पर पहुंचे और मृतक शमशेर के शव को पेड़ से उतारा। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पीडि़त पक्ष ने शिकायत में आरोप लगाया कि इन दोनों वारदातों को अंजाम डिंगबर के साले गांव मीसा निवासी अजीत, मुकेश, ससुर महेंद्र व ममिया ससुर गांव पृथला निवासी सुरजीत ने दिया है।

इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि पीडि़त पक्ष की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जांच-पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील