आरोपियों को पकड़ने के बाद मीडिया के सामने किया पेश  
अपराध

Rajasthan Murder Mystery: पति ने पत्नी के साथ बैठ पी शराब, पति को था अवैध संबंधो का शक तो गला दबाकर उत्तारा मौत के घाट

मृत महिला आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अजमेर में खाजपुरा गांव निवासी कांता देवी है, कांता देवी की तीन बार पहले भी शादी हो चुकी है,चौथे पति को हुआ शक तो जोधपुर से आया अजमेर और दी वारदात को अंजाम

Ranveer tanwar

राजस्थान के अजमेर जिले के देवनगर स्थिति जंगलों में शनिवार को महिला की लाश मिली थी। लाश मिलने से आस - पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।

इस मामले की पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि महिला ने चार शादी की थी और उसके चौथे पति ने ही गला दबाकर हत्या की है। मामले में पुलिस ने महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

पुष्कर थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि शनिवार को देवनगर गांव के जंगल में 30 वर्षीय एक महिला की लाश मिली थी। मौके से एफएसएल और एमओबी टीम ने साक्ष्य जुटाए थे। वहीं, महिला की शिनाख्तगी के प्रयास भी किए गए थे। मृत महिला आदर्श नगर थाना क्षेत्र में खाजपुरा गांव निवासी कांता देवी है। कांता देवी की तीन बार पहले शादी हो चुकी है उन्होंने बताया कि तकनीकी प्रयासों से आखिरी बार जिस व्यक्ति की लोकेशन कांता देवी के साथ पाई गई उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी मसूदा के रतनगढ़ गांव निवासी सेठी सिंह उर्फ सेठू रावत (25) है। थाने में आरोपी सेठी सिंह से पूछताछ की गई तो और भी 2 लोगों के नाम मामले में सामने आए। इनमें आरोपी माकड़वाली गांव निवासी खेमा सिंह और उसकी पत्नी रेणु रावत है।

झगड़े के बीच लगातार कांता देवी के फोन पर अन्य लोगों के कॉल आ रहे थे
हत्या के बाद शराब के नशे में चूर सेठी सिंह लोडिंग टेम्पो में ही लाश के पास 15 मिनट तक बैठा रहा. इस दौरान खेमा सिंह की पत्नी रेनू ने सेठी सिंह को कांता के साथ घर जाने के लिए कहा और चली गई. अगले दिन सुबह जब रेनू लोडिंग टेम्पो के पास आई तो वहां कांता देवी की लाश देखकर उसके होश उड़ गए. अपराध को छुपाने की नियत से उसने खेमा सिंह के साथ मिलकर कांता देवी की लाश को देवनगर के पास जंगल में पटक दिया।

शराब के नशे में सेठू सिंह ने कांता देवी का गला दबा दिया

जांच में सामने आया कि सेठी सिंह ने डेढ़ वर्ष पहले कांता देवी के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों साथ में रहकर जोधपुर और अजमेर में मजदूरी कर रहे थे। कुछ दिनों पहले कांता और सेठी सिंह के बीच अनबन हो गई थी इस कारण से कांता जोधपुर से अजमेर आ गई थी।

15 सितंबर को घटना के दिन आरोपी सेठी जोधपुर से अजमेर आया वह केरियो की ढाणी माकड़वाली आया। दरअसल कांता और उसके बीच फोन पर बात हुई थी कांता ने ही उसे अजमेर बुलाया था। यहां वह गांव के ही खेमा सिंह के खड़े टेंपो में बैठ गए और बातचीत करने लगे। सेठू सिंह अपनी पत्नी कांता को जोधपुर ले जाना चाहता था, लेकिन वह जोधपुर जाने के लिए तैयार नहीं थी। इस दौरान आरोपी सेठू सिंह और कांता ने शराब पी रखी थी। झगड़े के बीच लगातार कांता देवी के फोन पर अन्य लोगों के कॉल आ रहे थे। आवेश में आकर सेठू सिंह ने कांता देवी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार