अपराध

राजस्थान: लॉकडाउन में दुकान बंद करवाने गए कांस्टेबल की सिर पर पत्थर मारकर हत्या, थाने से 500 मीटर दूर हुई वारदात

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- करौली के मंडरायल में एक कांस्टेबल की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार की रात कस्बे के सब्जीमंडी के पास घटी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। कॉन्स्टेबल गोकलेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर एसपी मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे। इसके बाद सोमवार सुबह मृतक पुलिसकर्मी का पोस्टमार्टम किया गया।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

दुकान खुली होने की सुचना पर बंद कराने गए थे दो कांस्टेबल 

गुरुवार रात सब्जी मंडी मंडरायल थाने पर फोन

से किसी ने सूचना दी कि सब्जी मंडी के पास एक दुकान खुली हुई है। वहां पर भीड़ लगी है। इस सूचना पर थाने से कांस्टेबल गोकलेश शर्मा निवासी भरतपुर व उसके साथ एक और पुलिसकर्मी किराने की दुकान को बंद कराने के लिए बाजार में पहुंचे।

पहले से घात लगाकर बैठे थे

पहले से ही दुकान पर घात लगाकर बैठे एक बदमाश ने कांस्टेबल गोकलेश शर्मा के सिर पर पत्थर से वार किया। इससे उसकी मौत वहीं हो गई। उनके साथी पुलिसकर्मी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बदमाश गोलकेश पर हमला कर चुके थे। पुलिसकर्मी और बदमाश के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी के चलते उसने सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

थाने से 500 मीटर दूर वारदात

कांस्टेबल की हत्या कर दी गई और इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना थाने से 500 मीटर की दूरी पर हुई। घटना के समय एक पुलिसकर्मी के अलावा चार-पांच लोग थे। हमले के दौरान ज्यादातर लोग खड़े खेड़े तमाशा देखते रहे। लोगों ने पुलिसकर्मी को बचाने का प्रयास नहीं किया।

मामले की जांच में जूटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा घटनास्थल पर पहुंचे। कछवा ने कहा कि पहली नजर में कुछ नहीं कहा जा सकता है। अभी एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। पुरानी रंजिश हो सकती है, लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील