अपराध

जयपुर में शादी के तीसरे दिन दुल्हन फरार, सौतेली मां ने पति की गैर मौजूदगी में बच्चों को बेरहमी से पीटा और नगदी-जेवर लेकर भागी

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- पहली पत्नी की मौत के बाद दो मासूम बच्चों को अपनी मां का प्यार मिल सके, जिसके लिए एक व्यक्ति ने परिवार के कहने पर दोबारा शादी कर ली। इसके लिए दुल्हन को 3 लाख रुपये भी दिए गए। लेकिन शादी के तीसरे ही दिन दुल्हन फरार हो गई। पति के न होने पर उसने घर में अकेली सोतेली 14 साल की बेटी और 11 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा। इसके बाद दुल्हन घर में रखे नगदी और जेवर लेकर भाग गई। घटना के बाद शनिवार को पति ने जयपुर के हरमदा थाने में मामला दर्ज कराया है।

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक पीड़िता की पत्नी की पिछले साल मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी पिता और बुजुर्ग दादा-दादी पर आ गई। पत्नी की मौत के बाद परिजन व रिश्तेदार पीड़िता से दोबारा शादी करने के लिए कहने लगे। ताकि बच्चों को मां काNATION प्यार मिल सके और उनका पालन-पोषण हो सके। ऐसे में पीड़िता की मुलाकात श्याम सुंदर नाम के शख्स से हुई। उसने रेखा के बारे में बताया। उसने अच्छे परिवार से होने और गरीब होने की बात भी कही। श्याम सुंदर ने पीड़िता से कहा कि शादी का खर्च वहन करना होगा।

परिजन व रिश्तेदार के दबाव में शादी की

पीड़िता के मुताबिक रेखा से उसकी पहली बार बातचीत हुई थी। उस समय एक बार शादी से इंकार कर दिया। लेकिन परिचितों के दबाव में शादी कर ली। इसके लिए पीड़िता ने श्याम सुंदर को 3 लाख रुपये दिए। इसके बाद श्याम सुंदर ने 30 अप्रैल के आसपास पीड़िता से रेखा की शादी करा दी। रेखा ने शादी के बाद ही बुरा बर्ताव करना शुरू कर दिया था।

रेखा और श्याम सुंदर के खिलाफ मामला दर्ज

घर में घुसते ही दुल्हन ने पीड़िता से मारपीट शुरू कर दी। एक दिन हाथापाई भी हुई। शादी के तीसरे दिन पीड़िता के बच्चों को पीटा और जेवर लेकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिचितों और श्याम सुंदर के जरिए रेखा को समझाने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार पीड़िता हरमदा थाने पहुंचा और रेखा और श्याम सुंदर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"