अपराध

दिनदहाड़े गोलीबारी: बीच सड़क बदमाशों ने की तोबड़तोड़ फायरिंग, निशाना चूकने से बची व्यापारी की जान, CCTV में कैद हुई घटना

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज- जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ बदमाश दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को भी नगर छावनी स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। निशाना चूकने से व्यापारी बाल-बाल बच गया। नही तो बड़ी वारदात हो सकती था । फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही गुमानपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

दो बाइक पर आए 6 बदमाश

घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। बल्लभबाडी निवासी कैलाश मीणा की छावनी सब्जी मंडी में दुकान है। कैलाश मीणा ने बताया कि सुबह 6 बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए। तीन बदमाश खड़े हो गए, जबकि तीन बदमाश दुकान के सामने आ गए और चिल्लाने लगे। तीनों ने कैलाश मीणा का नाम पुकारा और उनके बाहर आते ही एक बदमाश बाइक से उतर गया और पांच फायर कर दिया। फायरिंग में कैलाश मीणा बाल-बाल बचे। सभी 6 बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कैलाश मीणा ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है, न ही किसी से कोई दुश्मनी है। कैलाश ने हमलावर की पहचान करने से भी इनकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गुमानपुरा थाने के सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि दो बाइक पर छह अज्ञात बदमाश आए थे। जिसने 4-5 फायर किए हैं। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। फायरिंग के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच जारी है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"