अपराध

REET के बाद फंदे से लटकी युवती, कागज पर 35 बार लिखा- REET का एग्जाम अच्छा हुआ, सलेक्शन हो जाएगा, IAS बनने का था सपना

Ishika Jain

जोधपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही पाली की 22 वर्षीय युवती ने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। वे तुरंत जोधपुर पहुंचे। बुधवार को नरलाई में अंतिम संस्कार किया गया। लड़की ने रीट की परीक्षा दी थी। दो दिन बाद 28 सितंबर को उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।

नरलाई गांव के 22 वर्षीय सुमनकंवर डोडिया जोधपुर के सरदारपुरा सी इलाके में एक दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहती थी। दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। सुमन का आईएएस बनने का सपना था। परिवार ने बताया कि सुमन शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने बी.एड. किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जोधपुर में रहने लगी। दो दिन गांव में रहने के बाद वह जोधपुर चली गई। 26 सितम्बर को उसने REET परीक्षा दी और 28 सितंबर को उसने जोधपुर में अपने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। उस समय उसकी रूम पार्टनर गांव गयी हुई थी।

35 बार लिखा REET का एग्जाम अच्छा हुआ, जरूर होगा चयन

पुलिस को सुमन के कमरे से एक नोट मिला। इसमें एक ही लाइन 35 बार लिखी हुई मिली – 'REET का एग्जाम अच्छा हुआ, चयन जरूर होगा, जय ओम बन्ना।' इसके अलावा कुछ नहीं मिला। होनहार बेटी की आत्महत्या से परिवार सदमे में है। उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सुमन ने आत्महत्या की है। उन्हें लगता है कि उसके साथ कुछ बुरा हुआ है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

बनना चाहती थी IAS

सुमन की मां धापू कंवर देसूरी के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। सुमन उनकी सबसे बड़ी बेटी थी। रोते हुए धापू कंवर का कहना है कि उनका सपना IAS बनकर परिवार का नाम रोशन करना था। फिर वह ऐसा कदम कैसे उठा सकती है? कोई दिक्कत होती तो एक बार बोल देती। ऐसा कदम क्यों उठाया?

बेटी को IAS बनाने के लिए मां कर रही थी संघर्ष

नरलाई निवासी भीक सिंह की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने दूसरी बार धापू कंवर से शादी की। शादी के बाद उनकी दो बेटियां सुमन और प्रेरणा हुई। प्रेरणा 12वीं में पढ़ती है। भीक सिंह 80 साल के हैं। वह पिछले कई सालों से मानसिक रूप से बीमार है। ऐसे में घर की सारी जिम्मेदारी धापू कंवर के कंधों पर थी। वह बेटी सुमन को आईएएस बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही थी। घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होने के बाद भी सुमन ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया, बीएड किया और जोधपुर में आईएएस की कोचिंग ले रही थी। जिससे उनका सपना साकार हो सके।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील