<div class="paragraphs"><p>हत्या करने के मकसद से ही बदमाश पूरी प्लानिंग से आये थे. युवक को लाठी-डंडों से इतना पीटा गया कि वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।</p></div>

हत्या करने के मकसद से ही बदमाश पूरी प्लानिंग से आये थे. युवक को लाठी-डंडों से इतना पीटा गया कि वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

 
अपराध

जयपुर में पुलिस चौकी के नजदीक बदमाशों ने बीच बाजार दुकानदार को धार दार हथियार से मार -मारकर किया अधमरा

Ranveer tanwar

राजधानी जयपुर में दबंगो ने बीच बाजार में दुकान में घुसकर युवक को बेरहम तरीके से मारा पूरी दुकान में खून के छींटे मिले वही दुकानदार ताहिर को इतना मारा की अधमरा समझकर चले गए।

जानकरी अनुसार हत्या की कोशिश का मामला सामने आ रहा है। हत्या करने के मकसद से ही बदमाश पूरी प्लानिंग से आये थे. युवक को लाठी-डंडों से इतना पीटा गया कि वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

घायल ताहिर और उसके दो दोस्तों को स्थानीय लोगों ने एसएमएस में भर्ती करवाया।

नीचे गिराकर उसके सिर पर ताबड़तोड़ हथियारों से हमला किया

घटना जयपुर शहर के बीचोबींच स्थित हसनपुरा की है। पुलिस के अनुसार 13 मार्च की रात को एक जूस की दुकान में कुछ बदमाश हथियार लेकर घुसे और दुकान के बाहर पड़े सामान को ताबड़तोड़ तरीके से लाठी डंडो से तोड़ने लगे। फिर उन्होंने दुकान में बैठे ताहिर और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। ताहिर जान बचाने के लिए दुकान में अंदर की तरफ भागा तो बदमाश भी पीछे-पीछे आ गए। उसे नीचे गिराकर उसके सिर पर ताबड़तोड़ हथियारों से हमला किया। फिर मरा समझकर आराम से निकल चले गए। घायल ताहिर और उसके दो दोस्तों को स्थानीय लोगों ने एसएमएस में भर्ती करवाया।

डॉ. के अनुसार सिर में 18 टांके लगे

डॉक्टरों का कहना है कि ताहिर की हालत गंभीर है। सिर पर बेरहमी से वार किए गए हैं। उसके कुल 18 टांके आए हैं। ताहिर के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"