अपराध

राजस्थान: भीलवाड़ा में ढही पत्थर की खदान, तीन महिलाओं समेत सात मजदूरों की मौत की आशंका

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसिंद थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। आशंका है कि यहां अवैध खदान ढहने से 3 महिलाओं समेत 7 मजदूर मलबे में दब गए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही हादसा हुआ, उसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया। मलबे में दबे मजदूर मिले। साथ ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घटना के दौरान दबे सात मजदूरों की मौके पर ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। ढही पत्थर की खदान ।

ऐसे हुई पूरी घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिंद थाना क्षेत्र के लचुड़ा गांव में नूर मोहम्मद के खेत में अवैध क्वार्टज निकालने की खदान संचालित की जा रही थी। इसका संचालन संग्राम सिंह नामक व्यक्ति कर रहा था। बुधवार की दोपहर इस गहरी खदान में खुदाई के दौरान यह अचानक ढह गई, जिसमें 3 महिलाओं सहित 4 पुरुष दब गए। बाद में उनकी मृत्यु हो गई। खान में दबने वाले मजदूरों में कन्‍हैया भील, प्रहलाद भाट, गणेश भील, धर्मा भाट और महिला मजदूर हिंगला भाट, मीना भील और एक अन्‍य मीना भील बताया गया है। ढही पत्थर की खदान ।

जानकारी के अनुसार क्वार्ट्ज पत्थर की अवैध खदान ढहने से वहां काम करने वाले मजदूर दब गए। इसमें सात मजदूरों की मौके पर ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन मजदूरों के शवों को निकालने का प्रयास कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व खान विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील