अपराध

जयपुर में चाचा-भतीजे ने किया छात्रा से दुष्कर्म, भाई के नौकरी जाने के बाद आते थे घर

Ranveer tanwar

सदर इलाके में रहने वाली एक छात्रा से चाचा-भतीजे के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दोनों आरोपित घर में उस समय आते थे, जब भाई अपने काम पर चला जाता था। मामले की जांच एसीपी सदर कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि हसनपुरा निवासी 24 वर्षीय युवती ने रविवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह करीब तीन वर्ष पहले अपने भाई के साथ जयपुर आई थी। दोनों भाई-बहन किराए से कमरा लेकर रहने लगे और वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के साथ जॉब की तलाश कर रही थी।

आरोप है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात रवि नाम के युवक से हुई। बातचीत के दौरान आरोपित रवि ने उसके अच्छी नौकरी लगवाने में मदद करने की बात कही और उन्हें अपने कमरे के पास ही रूम भी दिलवाया। आपसी मेलजोल बढऩे पर रवि ने पीडि़ता के घर पर आना जाना शुरू कर दिया।

मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर दोनों आरोपित अपने गांव चले गए।

शादी का दिया झांसा – आरोप है कि उसके भाई के नौकरी पर जाने के बाद आरोपित रवि ने उसके कमरे में आकर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपित ने शादी करने की बात कही। शादी करने का झांसा देकर आरोपित उसके साथ देहशोषण करने लगा। करीब छह माह पूर्व रवि ने अपने रिश्ते में लगने वाले चाचा से मुलाकात करवाई।

एक दिन मौका पाकर भाई की गैरमाजूदगी में आरोपित चाचा भी घर में घुस आया और दुष्कर्म किया। इसके बाद अक्सर दोनों चाचा-भतीजे कमरे पर आकर पीडि़ता से दुष्कर्म करने लगे। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपित ने इंकार कर दिया और चुप रहने के लिए धमकाने लगे। मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर दोनों आरोपित अपने गांव चले गए।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील