अपराध

राजस्थान ; जयपुर में नर्सिंगकर्मी ने हॉस्पिटल के अंदर नर्स को जबरन कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म

Ranveer tanwar

राजधानी जयपुर में एक के बाद के दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है  भांकरोटा गैंग रैप के अभी अपराधी पकडे भी नहीं गए थे की नर्सिंगकर्मी ने नर्स के साथ जबरन दुष्कर्म किया राजधानी जयपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली 25 साल की नर्सिंग स्टाफ के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कल रात 12 बजे से अलसुबह 4:30 बजे तक की घटना है पीड़िता ने शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। केस दर्ज होने के बाद आरोपी नर्सिंगकर्मी फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। वही शास्त्री नगर थाना इंचार्ज ने बताया की यह नर्सिंगकर्मी खुद को रेजिडेंट डॉ. बताता था और कई दिनों से नर्स को परेशान कर रहा था फ़िलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि झोटवाड़ा इलाके में रहने वाली 25 साल की पीड़िता शास्त्री नगर स्थित सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर स्थित एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ समय से नर्सिंग स्टॉफ की नौकरी कर रही है। इसी अस्पताल में दुष्कर्म का आरोपी मुरारी भी नर्सिंगकर्मी है।

पीड़िता का आरोप- रात 12 बजे अकेला पाकर किया दुष्कर्म

पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय से मुरारी उसे परेशान कर रहा था। एक बार मौका पाकर छेड़छाड़ भी की। उसने ऐतराज जताया तब मारपीट की, लेकिन वह नौकरी के लिए सहती रही। अकेली रहने से किसी को बता नहीं सकी। इस बीच 7 जून सोमवार को पीड़िता की हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी थी। तब मुरारी भी वहां मौजूद था। हॉस्पिटल में अकेला पाकर मुरारी की नीयत बिगड़ गई।

पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल मुआयना करवाया है।

रात करीब 12:15 बजे उसे जबरन एक कमरे में ले गया, फिर दुष्कर्म किया। सुबह करीब 4 बजे उसे धमकाया और फिर छोड़कर चला गया। घटना के बाद पीड़िता दोपहर को शास्त्री नगर थाने पहुंची। वहां आपबीती बताकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस टीम आरोपी नर्सिंगकर्मी से पूछताछ के लिए हॉस्पिटल पहुंची। वह पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल मुआयना करवाया है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"