अपराध

सड़क हादसों का सिलसिला ज़ारी : अनियंत्रित हुए ट्रोले ने 8 गाड़ियों को रौंदा, 3 विदेशी सहित आठ घायल

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ जयपुर के पावटा में शनिवार सुबह पावटा सीएचसी कट पर एक अनियंत्रित ट्रोले ने आठ गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक विदेशी महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। ट्रोले की टक्कर से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद वहां लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से खुलवाया। हादसा होते ही ट्रोला चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 48 पर एक ट्रोले जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। पावटा सीएचसी कट के पास ट्रोला आगे निकले की जल्दी में अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहीं आठ गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। गाड़ियां बुरी तरह तहसनहस हो जाने से उसमें सवार लोग फंस गए। हाईवे पर जाम लग गया।

देखते ही देखते वहां चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे का पता चलते ही प्रागपुरा थाना प्रभारी हितेश शर्मा वहां पहुंचे तथा लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को निकाला। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटवाया तथा ट्रेफिक सुचारू करवाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात पूरी तरह चालू हो पाया।

हादसे में आठ गाड़ियों में सवार लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर चोट नहीं आई। उन्हें पावटा सीएचसी ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया। घायलों में तीन विदेशी भी हैं। इनमें दो महिलाएं एक पुरुष है। ये तीनों कनाडा के रहने वाले हैं तथा भारत घूमने आए हैं।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील