अपराध

CPI कार्यकर्ता की मुर्शिदाबाद में कार की टक्कर में मौत, TMC को पार्टी ने घेरा

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें एवं अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू

होने से पहले मुर्शिदाबाद जिले में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये,

घटना से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि घटना

डोमकल पुलिस थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुई।

माकपा ने लगाया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पर आरोप

हालांकि, माकपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जफिकुल इस्लाम ने

माकपा कार्यकर्ताओं को कार से टक्कर मार दी जिससे उसके कार्यकर्ता कादर मंडल (42) की

मौत हो गयी और आसिम अल ममून (43) और लाल चंद मंडल (42) घटना में घायल हो गये,

इस्लाम डोमकल से तृणमूल के उम्मीदवार हैं, उन्होंने इन आरोपों को बेतुका बताया है और दावा

किया कि घटना के वक्त वह घटनास्थल से काफी दूर थे।

जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है,

मुख्य निर्वाच अधिकारी (सीईओ) ने घटना को लेकर जिला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है,

सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से घटना के बारे रिपोर्ट मांगी है,

घटना के पीछे शामिल लोगों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।

केंद्रीय बलों की भारी संख्या में तैनाती की गयी

घायलों का मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है, घटना के बाद से गांव में

तनाव व्याप्त है, एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने से पहले

किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में केंद्रीय बलों की भारी संख्या में तैनाती की गयी है,

राज्य विधानसभा चुनाव में आठवें चरण के तहत डोमकल में मतदान जारी है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील