खातीपुरा पुलिया से उतरते समय प्लसर बाइक पर तीन लड़के आए
खातीपुरा पुलिया से उतरते समय प्लसर बाइक पर तीन लड़के आए 
अपराध

जयपुर में चोरो के हौसले बुलंद: स्पोर्ट्स बाइक से आये चोरो ने महिला के पर्स पर मारा झपट्टा,पलक झपकते ही हुए गायब

Ranveer tanwar

राजधानी में लगातार चैन स्नैचिंग,पर्स, लूट -पाट जैसी वारदात हो रही है। हाल ही में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्‌टा मारकर एक महिला से पर्स छीनकर फरार हो गये। यह वारदात तब हुई जब महिला ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर जा रही थी। वही वैशाली नगर थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का सुराग नहीं लगा।

हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि पर्स लूट की वारदात करणी पैलेस रोड सूरज नगर निवासी मंजू शेखावत (42) के साथ हुई। बुधवार शाम वह अपने गांव महरोली से बस में बैठकर जयपुर आई थी। शाम करीब पौने सात बजे उसने चौमूं पुलिया पर किराए पर ई-रिक्शा किया। ई-रिक्शा में बैठकर वह अपने घर जा रही थी। खातीपुरा पुलिया से उतरते समय प्लसर बाइक पर तीन लड़के आए।

पर्स में करीब 15 हजार रुपए और मोबाइल रखा था

बिना हेलमेट लगाए लड़के बाइक को ई-रिक्शा के पास लगाकर चलाने लगे। पीछे बैठे लड़के ने झपट्टा मारकर मंजू के हाथ में लगा पर्स छीन लिया। शोर मचाने पर बाइक सवार लुटेरे तेजी से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़िता ने बताया कि पर्स में करीब 15 हजार रुपए और मोबाइल रखा था। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील