अपराध

तीन सगी बहनों को एक ही लड़के से हुआ प्यार ,लड़के संग हुई तीनो फरार। सदमे मे पूरा परिवार

Prabhat Chaturvedi

अक्सर सुनने में आता है कि एक ही लड़के पर दो लड़कियों का क्रश था। लेकिन ऐसा बहुत ही कम ही देखने को मिलता है कि दो बहनें एक ही लड़के के साथ प्रेम करने लगी हों और दोनों में से किसी को भी इससे समस्या न हो। एक लड़के पर तीन सगी बहनों का दिल आ जाना तो बहुत ही दुर्लभ वाकया है। ऐसा उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ है। यहाँ एक ही लड़के के प्यार पड़ी तीन सगी बहनें उसके साथ घर से भाग गईं।

रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र की है यह अजीब घटना

करीब एक सप्ताह पहले उस वक्त सामने आया जब तीनों लड़कियाँ अपने माता-पिता या अन्य रिश्तेदारों को बताए बिना ही लड़के के साथ घर छोड़कर फरार हो गईं। एक ही समय में तीनों बहनों के अचानक गायब हो जाने से घबराए परिवार वाले उन्हें खोजने के लिए लिए निकल पड़े।

करीब 8 दिन पहले अपने घर से लापता हुई तीनों बहनों को उनके परिजन आसपास के गाँवों में उनकी तलाश कर रहे हैं। परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदारों और परिचितों से भी तीनो बहनो के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन अभी तक तीनों बहनों का कोई पता नहीं चला सका है।

जहाँ तीनों बहनों की तलाश की जा रही है, वहीं गाँव और आसपास के इलाके में तीन लड़कियों के लापता होने की खबर फैल गई है। उनके लापता होने के संभावित कारण को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की अफवाहें और अटकलें लगाई जाने लगीं। कहानी ये भी है कि तीनों लड़कियों का एक आदमी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बताया जा रहा है कि तीनों बहनों का एक ही आदमी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी कारण संभवत: वो उसके साथ भाग गईं। इनमें से दो बहनें बालिग थीं जबकि एक नाबालिग (14) थी। परिवार की बदनामी के डर से लड़कियों के परिजनों ने अब तक चुप्पी साध रखी है और उन्होंने पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं कराई है। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस थानाधिकारी रवींद्र कुमार ने पुष्टि की कि परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं की है और मामले में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।

बहरहाल, रामपुर पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए अजीमनगर थाना प्रभारी को मामले की जाँच शुरू करने का आदेश दिया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"