अपराध

जयपुर में दो पक्षों में झगड़ा, तनाव के बाद इलाके में इंटरनेट बंद

savan meena

जयपुर – राजधानी में रविवार को कांवडियों पर हुए पथराव के बाद उसी इलाके में सोमवार रात जयपुर से हरिद्वार जा रही बस पर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे माहौल तनावपुर्ण हो गया है।

बता जा रहा है कि जयपुर से हरिद्वार बस जब गलता गेट से गुजर रही थी तो उस पर एक पक्ष द्वारा पथराव किया गया इसके बाद दुसरे पक्ष के लोग भी वंहा पंहुचे और दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ, इसके बाद नारेबाजी भी की गई। इस बीच करीब दस वाहनों पर पथराव किया और शीशे तोड दियें। इसमें करीब 20 लोग घायल हुए जबकि सात जवानों को भी चोटें आई है, पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोडे और बल प्रयोग कर खदेड़ा।

इस दौरान जयपुर-दिल्ली हाइवे पर काफी समय तक जाम लगा रहा है। गलतागेट ,रामगंज, और ट्रांसपोर्ट नगर के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हालाकि अब स्थिति कंट्रोल में है लेकिन एतिहाद के तौर पर कई क्षेत्रों में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील