अपराध

फर्जी आईपीएस बनकर घूमता था, पुलिस के जवान भी करते थे सेल्यूट.

Ranveer tanwar

जयपुर – आज हम आपको बता रहे एक ऐसे शख्स के बारें में जो डेढ़ साल तक पुलिस और प्रशासन के सामने रहकर उनको ही बेवफूक बनाता रहा। सवाईमाधोपुर के पिलोदा गांव का रहने वाला अभय मीना फर्जी आईपीएस बनकर पूरे देश में घुमता रहा। लेकिन किसी अन्य आईपीएस या पुलिस अधिकारी ने पहचाना तक नही। यह प्रशासन की लापरवाही को तो दर्शाता ही है लेकिन अधिकारियों पर सवाल भी खड़े करता है। आखिर इतने लंबे समय तक ये शख्स प्रशासन की नजरों में आया क्यों नही, क्या इसमें कोई अधिकारी मिले हुए है। खैर इसकी जांच जारी है।

पुलिस ने शुक्रवार को जयपुर में एक अपार्टमेंट से इस शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फेसबुक अंकाउट पर प्रोफाइल में अपने आप को एसीपी सीआईडी बता रखा है। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी 12 वीं फेल है।

आरोपी डेढ़ साल तक फर्जी आईपीएस बनकर अलग-अलग राज्यों में पाटी करता था। कुछ समय पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों को भी सम्मानित करने की बात सामने आयी है।

आरोपी एक फर्जी आईडी के जरीये देश के अलग अलग हिस्सों में घुमता था। औरबिना किसी डर के फोटोस् को फेसबुक पर शेयर करता था, इन सबकों देखकर कई पुलिस वाले भी फेसबुक पर आरोपी को आईपीएस समझकर उनके दोस्त बन गये।

पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के पास एक थ्री स्टार लगी गाड़ी थी। जिससे डीजी और एडीजी रैंक के अधिकारी ही चलते है। थ्री स्टार गाडी के अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से आईपीएस की वर्दी, एक फर्जी आईडी भी मिली है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील