Defence

सेना ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को ढेर किया

Ranveer tanwar

श्रीनगर – जम्मू- कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच गुरूवार रात को हुई मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया। चारों आंतकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। बताया जा रहा है कि जो चार आंतकी मारे गये उनमें पुलिस के 2 एसपीओ भी शामिल है। ये आतंकी संगठन जैश के जुड़े थे ये दोनों गुरूवार शाम को सर्विस राइफल लेकर भाग गये थे।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सेना ने चार आतंकियों को ढेर किया है। इसमें से दो एसओपी है जो आतंकी संगठन जैश से जुड़े थे।

दरअसल, सुरक्षाबलों को इस इलाके में छिपे आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था जिसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में लस्सीपोरा इलाके में ये आतंकी छिपे हुए थे, जिन्हें अब मौत के घाट उतार दिया गया है

जम्मू-कश्मीर में जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का पुरा जिम्मा सुरक्षाबलों पर है, अमरनाथ यात्रा अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहती है, ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है.

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. पिछले साल भी सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था और इस बार भी अभी तक ये आंकड़ा 100 के पार जा चुका है.

सुरक्षाबलों की तरफ से टॉप 10 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें ढूंढकर मौत के घाट उतारना है. इस लिस्ट में रियाज़ नाइकू, ओसामा और अशरफ मौलवी जैसे आतंकी शामिल हैं.

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील