आज से महारैली का आगाज
आज से महारैली का आगाज  
education

बेरोजगार छात्रों का राजस्थान सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आज,सरकार से प्रमुख मांगो में एक मांग 'पेपर लीक रुके'

Ranveer tanwar

राजस्थान में बेरोजगार आज फिर से सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रहे है। प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधली के साथ लंबित भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रदेशभर के बेरोजगार आज जयपुर में महारैली निकालेंगे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले होने वाली महारैली शहीद स्मारक से शुरू होकर सिविल लाइंस फाटक तक जाएगी।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने इस रैली को लेकर जानकरी दी, कहा कि लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी सरकार अब तक प्रदेश के बेरोजगारों को नियुक्ति नहीं दे पाई है। वहीं भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही युवा बेरोजगार बोर्ड गठन करने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार जयपुर में आक्रोश रैली निकाल रहे है।

हल्ला बोल

सरकार सो रही है और युवाओं को बेरोज़गारी के बैनर तले पीसना पड़ रहा है। उपेन यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार इस महारैली के बाद भी बेरोजगार युवाओं की मांग नहीं मानी। तो हम सरकार के खिलाफ जुलाई में जयपुर में चिंतन शिविर आयोजित करेंगे। जिसमें 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सीखने की रणनीति बनाई जाएगी।

यह है बेरोजगारों की प्रमुख मांग

  • वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 की पिकअप लिस्ट जारी की जाए।

  • थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों के पद अधिक से अधिक निकाले जाए।

  • पंचायतीराज एलडीसी,आरएएस, एसआई, पीटीआई, कनिष्ठ अनुदेशक, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट, रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन, ईसीजी नर्स ग्रेड 2, फार्मासिस्ट, नेत्र सहायक, सूचना सहायक, कृषि अभियंता, पुस्तकालयाध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई की भर्ती की जाए।

  • नगर निकायों में और जलदाय विभाग में भर्तियों की विज्ञप्तियां जल्द जारी हो।

  • तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस के साथ वरिष्ठ अध्यापक भर्ती स्कूल व्याख्याता भर्ती की परीक्षा तिथि जल्द से जल्द जारी की जाए।

  • फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, खेल डिप्लोमा और दिव्यांग सर्टिफिकेट लिए सरकार सख्त से सख्त कानून बनाए

  • युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए।

  • बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य की गई इंटर्नशिप को रद्द किया जाए।

  • सरकारी या प्राइवेट भर्ती हुए प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए।

  • जल्द से जल्द मंत्री सुभाष गूगल का इस्तीफा लिया जाए।

  • नर्सिंग भर्ती 2013 में सरकार अभ्यार्थियों के पक्ष में न्यायालय में नोटिस का जवाब दें।

  • सभी भर्ती परीक्षा लिखित परीक्षा के माध्यम से हो मेरिट बेस पर आयोजित नहीं करवाई जाए।

  • प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में शैक्षणिक योग्यता या जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता आवेदन तिथि की अंतिम तिथि की अनिवार्यता खत्म करके दस्तावेज सत्यापन तक की अनिवार्यता की जाए।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"