fact check

फ़ैक्ट-चेक: भारतीय सेना के जवानों ने रैली में BJP और RSS के खिलाफ़ लगाए नारे, जाने क्या हैं सच्चाई

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- सोशल मीडिया पर 15 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सेना की वर्दी जैसे कपड़े पहने कुछ लोग हिंसक नारे लगा रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स यह दावा करने लगे कि सेना के जवान बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। फेसबुक यूजर प्रिया बंगा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यही दावा किया है।

फर्जी तावे के साथ शेयर किए जा रहे वीडियों

फैक्ट चैक

कीवर्ड सर्च करने पर 10 फरवरी 2020 का PIB फैक्ट-चेक लेख मिला। लेख में एक टिक-टॉक वीडियो शेयर किया गया है। यहां बताया गया है कि इस वीडियो में बीजेपी के खिलाफ कोई नारा नहीं लगाया गया। टिक-टॉक वीडियो को भी लेख में एम्बेड किया गया है। लेकिन हम इसे नहीं देख सकते क्योंकि भारत सरकार ने जून 2020 में टिक टोक पर प्रतिबंध लगा दिया था।

आर्टिकल में एम्बेड किए गए पोस्ट का कैप्शन और हैशटैग देखा जा सकता है। इसमें बीजेपी या आरएसएस के खिलाफ नारे नहीं लगाए गए। बल्कि सेना के ड्रेस में दिख रहे लोगों ने ये नारे लगाए थे- "देश के गद्दारों को गोली मारो**, जो नहीं हैं, हाथ से चूड़ी पहन लो." आप नीचे टिक-टॉक वीडियो देख सकते हैं।

इसके अलावा, एक कीवर्ड खोज पर फेसबुक पर शेयर की गई कुछ तस्वीरें मिलीं। गौर से देखने पर पता चलता है कि इन तस्वीरों में दिख रहा शख्स भी वायरल वीडियो में दिख रहा है जिसने भारतीय झंडे को लपेटा हुआ है। इन तस्वीरों को चौहान विशाल ने 16 फरवरी 2019 को फेसबुक पर पोस्ट किया था।

विशाल चौहान की फेसबुक टाइमलाइन को चेक करने पर हमें 16 फरवरी, 2019 को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। यह वीडियो वायरल वीडियो जैसा है। इस वीडियो में भी टिक टॉक वीडियो की तरह नारे लगाए जा रहे हैं- ""जो नहीं है साथ में चूड़ी पहनो हाथ में".

कुल मिलाकर, 2019 में पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में हरिद्वार में रैली के वीडियो को झूठा दावा करने के लिए संपादित किया गया था कि सेना से जुड़े लोग भाजपा, आरएसएस के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील