fact check

फैक्ट चेक: दिल्ली में हुई भारत, इजरायल, अमेरिका, रूस और इंग्लैंड की खुफिया एजेंसियों की मीटिंग? जानिए क्या है इसकी सच्चाई

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- सोशल मीडिया पर अधिकारियों की बैठक की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर दिल्ली में हुई 5 देशों की खुफिया एजेंसियों की हाई लेवल मीटिंग की है। इस बैठक में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ, इजरायल की मोसाद, अमेरिका की सीआईए, रूस की केजीबी और इंग्लैंड की एमआई6 ने शिरकत की है।

क्या है सच्चाई?

जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। 8 सितंबर की ये तस्वीर दिल्ली में हुई भारत और रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक की है। हालांकि, सीआईए प्रमुख की भारत यात्रा को गुप्त रखा गया था। कोई आधिकारिक सूत्र उनकी यात्रा की पुष्टि या खंडन करने के लिए तैयार नहीं था।

इस बैठक में भारत ने अफगानिस्तान के जटिल मुद्दे पर अमेरिका और रूस को एक जमीन पर ला खड़ा किया था। इस मुलाकात से जुड़ी पूरी खबर हमें भास्कर पर मिली। इसके अलावा पड़ताल के दौरान हमें यह फोटो एएनआई न्यूज एजेंसी के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मिली। एएनआई ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, दिल्ली में भारत और रूस के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक।

साफ है कि वायरल फोटो के साथ सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है। यह तस्वीर भारत और रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक की है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील