health

एक और चीनी खतरा: पहली बार इंसान में मिला बर्ड फ्लू वायरस का H10N3 स्ट्रेन

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश के जिआंगसु प्रांत में H10N3 बर्ड फ्लू का पहला मानव संक्रमण का मामला सामने आया है। इसका मतलब है कि पहली बार किसी इंसान में H10N3 बर्ड फ्लू के संक्रमण का पता चला है। बताया गया कि यह संक्रमण पुरुष में पाया गया है।

पोल्ट्री फार्मिंग से फैलता हैं ये संक्रमण

जिआंगसू प्रांत के झेनजियांग शहर में एक 41 वर्षीय पुरुष में यह वर्ड फ्लू का संक्रमण देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मुर्गी पालन से यह बर्ड फ्लू फैला है और बड़े स्तर पर इसके फैलने का खतरा काफी कम है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखे गए एक बयान के आधार पर यह जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि दुनिया में अभी तक H10N3 बर्ड फ्लू का मानव संक्रमण का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

बुखार और अन्य लक्षण देखे गए

आयोग ने बताया कि व्यक्ति को 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसमें बुखार और अन्य लक्षण देखे गए। एक महीने बाद यानी 28 मई को शख्स में H10N3 बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि आयोग का कहना है कि अभी इस वायरस का खतरा नहीं है।

चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा के कई स्ट्रेन मौजूद हैं

वहीं, पीड़ित की हालत अभी भी सामान्य है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वहीं, व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों में यह संक्रमण नहीं पाया गया है। आपको बता दें कि चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा के कई स्ट्रेन मौजूद हैं और उनमें से कुछ ने इंसानों को भी संक्रमित किया है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील