India

मुंबई में चलती ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म गैप में गिरा यात्री छूकर कर गुजर गयी मौत, RPF कॉन्स्टेबल ने बचाई जान‚ देखें VIDEO

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- मुंबई में चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्रियों के गिरने के मामले सामने आते हैं, ऐसा ही एक वाकया बोरीवली रेलवे स्टेशन पर हुआ, यहां तेज रफ्तार ट्रेन से उतरने के प्रयास में एक यात्री प्लेटफार्म पर गिर गया, वह एक बार ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच भी आ गया, लेकिन ट्रेन से टकराकर बाहर आ गया, तभी वहां मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसका हाथ पकड़कर उसकी जान बचाई।

देखें वीडियो

प्लेटफॉर्म पर पहला पैर रखा तो उसका संतुलन बिगड़ गया

बोरीवली आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 29 जून की रात 11:45 बजे की है, यह यात्री स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस (02904) से यात्रा कर रहा था।,ट्रेन जैसे ही बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची, उसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई. यात्री को लगा कि वह चलती ट्रेन से नीचे उतर सकता है। इसके बाद दरवाजे पर खड़े होकर जैसे ही उसने प्लेटफॉर्म पर पहला पैर रखा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रेन से टकराने के कारण प्लेटफॉर्म के गैप में गिरने लगा, उसे खाई में गिरते देख वहां तैनात आरपीएफ कांस्टेबल विनीत कुमार दौड़े और सही समय पर उसका हाथ पकड़कर खींच लिया।

सिपाही विनीत कुमार की मुस्तैदी की तारीफ

पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, आधी रात को संभलकर ड्यूटी देने वाले सिपाही विनीत कुमार की मुस्तैदी की अब हर कोई तारीफ कर रहा है, बोरीवली आरपीएफ ने भी उन्हें सम्मानित करने की बात कही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

यह पहला मामला नहीं है जब किसी आरपीएफ जवान ने किसी यात्री की जान बचाई हो, इससे पहले लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री प्लेटफार्म गैप में गिर गया था, हालांकि मौके पर मौजूद आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर मिलिंद पाठारे ने फुर्ती से उसे खींच लिया।

एक वीडियो बिहार के गया जिले से सामने आया था

पिछले महीने ऐसा ही एक वीडियो बिहार के गया जिले से सामने आया था। इधर भी आरपीएफ के एक एसआई ने एक यात्री की जान से खेलकर उसकी जान बचाई, इससे पहले भी मुंबई में मध्य रेलवे के एक मोटरमैन ने ट्रेन को समय पर रोककर एक 79 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई थी, मुंबई के वंगानी रेलवे स्टेशन पर एक प्वॉइंटमैन द्वारा ट्रैक पर गिरे बच्चे को बचाने की घटना भी चर्चा में रही।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"