India

म्यांमार की विद्रोही सेना ने भारतीय जवान को मारा, सरकार ने भारत से मांगी माफी

savan meena

न्यूज –  म्यांमार में एक 60 साल के भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक और चार अन्य भारतीय लोगों को म्यांमार की विद्रोही अराकान सेना ने बंधक बना लिया था। हालांकि बाकी के चार लोगों को सोमवार को रिहा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये पांच लोग यहां के रखाइन प्रांत में एक भारतीय प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। विद्रोही सेना ने रविवार को इनका अपहरण किया था और इनसे पूछताछ भी की।

अराकान सेना ने अपने बयान में कहा है कि जिस भारतीय नागरिक की हिरासत में मौत हुई है, उसकी पहचान विनू गोपाल के तौर पर हुई है। वह निर्माण से संबंधित काम में सलाहकार के तौर पर काम करते थे। बयान में कहा गया है कि गोपाल की मौत हार्ट अटैक और डायबटीज के कारण हुई है और उनका उपचार भी किया गया था। वहीं जिन भारतीयों को रिहा किया गया है, उनके नाम विजय कुमार सिंह, नंगशानबोक सुइम, राकेश शर्मा और अजय कोठियाल बताया जा रहा है।

 म्यांमार सरकार कहती है कि अराकान रोहिंग्या रक्षा सेना चरमपंथी संगठन है, जिसके नेता विदेश से प्रशिक्षण लेते हैं। हैरानी की बात को ये है कि घटना उस दिन हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से आसियान और ईस्ट एशिया सम्मेलन के इतर बैंगकॉक में मुलाकात की है। भारत ने म्यांमार को पूरा आश्वासन दिया है कि भारत-म्यांमार सीमा पर विद्रोही संगठनों को काम करने के लिए जगह ना मिल पाए।

विद्रोही समूह ने पांच भारतीयों सहित दस लोगों का अपहरण किया था। इनमें आंग सान सू की नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी पार्टी के एक सांसद यू वी टिन भी शामिल थे। इनका अपहरण उस समय हुआ जब ये लोग चिन राज्य के पलेटवा से रखाइन के क्युकटाव जा रहे थे। जिस परियोजना के लिए गोपाल और बाकी के चार भारतीय काम कर रहे थे, उसके तहत म्यांमार के सिटवेपोर्ट को भारत-म्यामार से जोड़ा जाना है। इससे ना केवल भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का आर्थिक विकास होगा बल्कि उत्पादों के लिए समुद्री मार्ग भी खुलेगा।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील