India

Singhu Border Case: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बोले- इस मामले में किसान नेताओं का पल्ला झाड़ना गलत

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. दिल्ली-हरियाणा सीमा पर किसान आंदोलन स्थल पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में दलित समाज के विभिन्न संगठनों ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की.

इस पर सख्त कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेज चुके

दलित समाज के संगठनों से मुलाकात के बाद विजय सांपला ने कहा,

हम इस मामले में पहले ही डीजीपी हरियाणा, मुख्य सचिव को इस पर सख्त कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेज चुके हैं

और फैक्स के जरिए रिपोर्ट भी मांगी है.

'किसान नेताओं ने पूरी घटना से खुद को दूर कर लिया है

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विजय सांपला ने कहा, 'किसान नेताओं ने पूरी घटना से खुद को दूर कर लिया है लेकिन ये सही नहीं है. अगर वे (आरोपी) 10 महीने से उसके साथ धरना दे रहे हैं और उसके साथ रह रहे हैं, तो वे उसी विरोध का हिस्सा हैं। है। वहां जो कुछ भी होता है उसके लिए वे (किसान) जिम्मेदार हैं। उनकी भूमिका अपराधियों के समान है।

शव किसान आंदोलन के मंच के पास पुलिस बैरिकेड्स से बंधा मिला

दरअसल, पंजाब के तरनतारन जिले के निवासी लखबीर सिंह (35) का शव मंच के पास पुलिस बैरिकेड्स से बंधा मिला था,

धारदार हथियार के वार से बने उसके शरीर पर करीब 10 निशान थे।

इस घटना के लिए निहंगों के एक समूह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा पुलिस

को किसान धरना स्थल पर एक दलित व्यक्ति की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा.

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील