India

कटहल हुआ महंगा,आखिर क्यों कोरोना के डर से लोग इसके पीछे भाग रहे है,जानिए…

Sidhant Soni

न्यूज़- Covid-19 कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में फैल गया है। भारत में ही 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इटली में तो इससे 600 से ज्यादा की मौत हो गई है। इसके बाद अब भारत में केंद्र और राज्य सरकारें इस दिशा में सतर्कता से आगे बढ़ रही हैं। जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी कर रहे हैं और लोगों को साफ सफाई रखने का कह रहे हैं वहीं कई अफवाहें भी गर्म हैं। इनहीं अफवाहों का नतीजा है कि कोरोना वायरस के कारण बाजार में कटहल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। देखते ही देखते यह 120 रुपए किलो तक पहुंच गया है।

यह है कारण

दरअसल कोरोना वायरस को लेकर जो अफवाहें फैल रही है उनमें इस बात का सबसे ज्यादा जिक्र हो रहा है कि बर्ड फ्लू की तरह यह बीमारी भी मांसाहारी खाने की वजह से फैल रही है। इसी दहशत ने चिकन-मटन का बाजार तोड़ दिया है। लोगों के बीच यह भ्रम है कि मांस के सेवन से कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। इस भ्रम का असर अब कटहल की कीमतों पर दिखने लगा है।

देखने में आ रहा है कि चिकन-मटन से दूरी बना रहे लोग विकल्प खोज रहे हैं और कटहल में उन्हें यह विकल्प मिला है। मांसाहारी बिरयानी बनाने वाले इसमें मटन की जगह कटहल का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि बाजार में कटहल की कीमतें 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं।

आमतौर पर कटहल की कीमतें इस समय 50 रुपये के आसपास रहती हैं। दूसरी ओर, चिकन की कीमतें गिरकर 80 रुपए प्रति किलो तक आ गई हैं। पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने लोगों के बीच मांस से कोरोना फैलने का भ्रम दूर करने के लिए हाल में गोरखपुर में चिकन मेला भी आयोजित किया था। हालांकि यह मेला भी लोगों के बीच से यह डर दूर करने में कुछ खास भूमिका नहीं निभा पाया।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील