IPL

IPL 2021 Match 28 RRvsSRH : हैदराबाद का कप्तान बदला लेकिन किस्मत नहीं, राजस्थान ने 55 रनों से हराया

savan meena

IPL 2021 Match 28 RRvsSRH : IPL 2021 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया।

दिल्ली में खेला ये मैच राजस्थान रॉयल्स ने 55 रन से जीता।

इस जीत के साथ पहले 7 मैचों में राजस्थान ने तीसरी जीत दर्ज कर ली है।

Source: @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com

IPL 2021 Match 28 RRvsSRH : वहीं कप्तान बदलने से भी जीत सनराइजर्स हैदराबाद से रूठी दिखी। नए कप्तान केन भी टीम को जीत नहीं दिला सके।

अब तक खेले 7 मैचों में सनराइजर्स को छठी हार से दो-चार होना पड़ा। राजस्थान ने मैच में हैदराबाद के सामने 221 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन हैदराबाद की टीम सिर्फ 165 रन ही बना सकी। राजस्थान की इस जीत के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने 64 गेंदों पर 124 रन बनाते हुए T20 क्रिकेट में अपना पहला सैंकड़ा जड़ा।

कप्तान बदलकर भी हैदराबाद की किस्मत IPL 2021 में नहीं बदली

कप्तान बदलकर भी हैदराबाद की किस्मत IPL 2021 में नहीं बदली। नए कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में टीम को 55 रन से हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान ने पहले खेलते हुए जोस बटलर के 124 रन की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।

हैदराबाद के 17वें ओवर में 2 विकेट गिरे

हैदराबाद के 17वें ओवर में 2 विकेट गिरे। ये ओवर क्रिस मॉरिस डाल रहे थे, जो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। मॉरिस ने पहले अब्दुल समद का शिकार किया फिर ओवर की आखिरी गेंद पर केदार जाधव को क्लीन बोल्ड किया। मॉरिस के इस ओवर के बाद गेंदबाजी करने आए मुस्तफिजुर ने राशिद खान को आउचट कर हैदराबाद को 8वां झटका दिया।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"