Law

सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान को दी बडी राहत, सारे चार्जेज हटाये गये।

savan meena

न्यूज – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, एक पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सलमान के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है।

शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि फ़िल्म 'लव यात्री' को लेकर सलमान ख़ान व अन्य निर्माताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी, आगे भी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।

पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फ़िल्म 'लव यात्री' को लेकर सलमान व अन्य निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर और दूसरी किसी आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भविष्य में फ़िल्म के नाम, गाने या कंटेट को लेकर कोई FIR नहीं होगी, दरअसल ये फ़िल्म अपने नाम के चलते विवादों में घिर गई थी, पहले इस फ़िल्म का नाम 'लव रात्रि' था।

 इस नाम के चलते कुछ संगठनों ने फ़िल्म के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराई थी, उनका कहना था कि इस फ़िल्म का नाम नवरात्रि से मिलता है जिस वज़ह से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

ये पहला मामला नहीं है जब सलमान की कोई फ़िल्म इस तरह के विवादों में घिर गई है. कई दिन से सलमान की आने वाली फ़िल्म 'दबंग 3′ पर भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग रहा है. इसी वजह से शुक्रवार को ट्विटर पर #BoycottDabangg3 नाम का टैग भी ट्रेंड कर रहा था.

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील