राष्ट्रीय

Atiq Ahmed News: बेटा ढेर, कोर्ट में फजीहत, पुलिस लेगी रिमांड... डॉन अतीक पर यूं चला योगी का 'हंटर'

Om prakash Napit

Atiq Ahmed News: गुंडों, माफियाओं पर सीएम योगी का एक्शन जारी है। कभी बुलडोजर तो कभी एनकाउंटर...! योगी राज में अपराधी बच नहीं सकते। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को भी एक-एक कर सजा दी जा रही है।

एक तरफ माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउटंर कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस को रिमांड मिल गई है। प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट से यूपी पुलिस को दोनों की रिमांड मिल गई है। वहीं कोर्ट से निकलते वक्त अतीक पर लोगों ने फेंक कर बोतल मारी। पुलिस ने दोनों को तुरंत वैन में बैठा लिया।

पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब दोनों भाइयों से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश से जुड़े सारे राज उगलवाये जाएंगे। जिस समय उमेश पाल की हत्या हुई, उस वक्त अतीक और अशरफ जेल में थे और इन दोनों पर साजिश रचने का आरोप है।

Since Independence की इस रिपोर्ट में जानें पूरा घटनाक्रम और Video...

वकीलों का हंगामा, गंदी-गंदी गालियां दीं

अतीक अहमद के कोर्ट पहुंचते ही वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया और उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया। वकील लगातार नारेबाज़ी कर रहे हैं। अतीक को गालियां दी जा रही हैं। कोर्ट कैंपस के अंदर कहीं तिल रखने भर की जगह नहीं है। वकीलों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई है। इस दौरान कई वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट भी की।

उधर, सीजेएम कोर्ट में उमेश पाल हत्याकांड में सुनवाई के दौरान कठघरे के अंदर खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। सुनवाई के दौरान ही अतीक ने पानी मांगा।

बिगड़ गई थी अतीक की तबीयत

इससे पहले अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई। दो डॉक्टरों ने अतीक अहमद का चेकअप किया। अतीक अहमद का बीपी काफी बढ़ा हुआ है। अतीक अहमद को बीपी की दवाई दी गयी। डॉक्टर को बताया कि बहुत गर्मी लगने की वजह से बैरक में अतीक केवल वो दो घंटे ही सो पाया है।

विक्टिम कार्ड खेल रहा था अतीक

कल देर शाम ही खौफ के साये में ही सही यूपी का बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद साबरमती से करीब साढ़े बारह सौ किलोमीटर लंबा सफर तय कर प्रयागराज के नैनी जेल सुरक्षित पहुंच गया था। करीब 28 घंटे लंबे सफर में अतीक का काफिला कई दफा रुका। कई दफा आजतक से उसने बात की। हर बार एक ही रट्टा। विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश।

उमेश पाल की पत्नी और मां ने जताया आभार

उमेश पाल की मां शांति पाल ने कहा, 'सीएम योगी पर पूरा भरोसा था उन्होंने मामले में न्याय किया है। मैं मुख्यमंत्री जी और पूरे पुलिस प्रसाशन का धन्यवाद करती हूं जो उन्होंने अपना फर्ज अदा किया। जो भी हुआ है वो कानूनी तौर पर उसका फैसला हुआ है। मुझे सीएम पर पूरा भरोसा था और आज भी भरोसा है कि हमें अच्छा फैसला देंगे जिसके बाद हमारी आत्मा को संतुष्टि होगी।'

असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है।।।पुलिस ने बहुत सहयोग किया।'

सीएम योगी ने की UP STF की तारीफ

अतीक अहमद के बेटे और शूटर असद के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर लखनऊ में बड़ी बैठक की। यूपी सीएमओ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि, ‘सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई।

अपहरण केस में मिल चुकी उम्रकैद की सजा

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अगले ही दिन 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों और 11 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उमेश पाल के अपहरण के जुर्म में अतीक को उम्र कैद की सजा मिल चुकी है। अब मामला उमेश पाल की हत्या का है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील