राष्ट्रीय

Attack On Red Fort: ISI ने बनाया था लाल किले पर हमले का प्लान, दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में खुलासा

Om prakash Napit

Attack On Red Fort: दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की बड़ी साजिश के बारे में खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने साल 2023 की जनवरी में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक आतंकी नौशाद और जगजीत को दिल्ली के लाल किले पर सुरक्षा में तैनात जवानों पर फायरिंग करने का टास्क मिला था।

इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल 10 मई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ ही पंजाब में बजरंग दल के नेता और हरिद्वार में साधुओं की हत्या का भी प्लान बनाया गया था। पंजाब में बजरंग दल के नेता की हत्या के लिए 2 लाख रुपये भी भेजे गए थे।

पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे

गिरफ्तार दोनों संदिग्धों ने पुलिस के सामने कबूला था कि पाकिस्तान में बैठे अपने 4 हैंडलर के संपर्क में थे और इनका उद्देश्य हिंदुस्तान में टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क को खड़ा करना था। दोनों संदिग्धों ने पुलिस को बताया था कि वे पाकिस्तान में हरकत उल अंसार के नज़ीर भट, नासिर खान, नज़ीर खान और हिजबुल मुजाहिद्दीन के नदीम के सम्पर्क में बने हुए थे। इन सभी को आईआसआई के निर्देश पर काम करने को कहा जाता था।

एक हिंदू लड़के की हुई थी हत्या

जांच में ये भी खुलासा हुआ था कि नौशाद और जगजीत ने अपने हैंडलर का भरोसा जितने के लिए एक हत्या भी की थी। दोनों ने दिल्ली से एक हिंदू लड़के राजा को किडनैप किया और उसे दिल्ली के भलस्वा डेयरी ले गए। दोनों ने उसका गला रेता और इसका वीडियो हैंडलर को भेजा था जिसके बाद हैंडलर का भरोसा दोनों पर हो गया था। राजा के हांथ पर भगवान शिव का टैटू बना हुआ था।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील