शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा स्पीकर ने बसपा सांसद के बीच में बोलने पर लगाई फटकार, बोले - 'यह काम मेरा है, आपका नहीं।'
शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा स्पीकर ने बसपा सांसद के बीच में बोलने पर लगाई फटकार, बोले - 'यह काम मेरा है, आपका नहीं।' नवभारत टाइम्स द्वारा प्रदत्त
राष्ट्रीय

शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा स्पीकर ने बसपा सांसद के बीच में बोलने पर लगाई फटकार, बोले - 'यह काम मेरा है, आपका नहीं।'

Ishika Jain

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। इस शीतकालीन सत्र में काफी हंगामे भी हो रहे है। विपक्ष अनेक मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर रहा है। वहीं आज शीतकालीन सत्र के प्रश्नकाल के दौरान, अम्बेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय को लोकसभा में डांट पड़ी। कारण यह कि वे प्रश्नकाल के दौरान टोकाटाकी कर रहे थे। जिसके चलते स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें फटकार लगाई। दरअसल, पांडेय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल पूछा था।

सीतारमण जवाब दे ही रही थीं कि पांडेय ने उन्हें बीच में टोकते हुए कुछ कहा। इस पर स्पीकर बिफर गए। उन्होंने पांडे से कहा, 'आपको मैंने आपको अनुमति नहीं दी। मंत्री जी, आप उत्तर मत दीजिए।' इसके बाद स्पीकर अगले प्रश्न पर चले गए। रितेश ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सदन खुद ही चला रहे है।'

सीतारमण से सवाल पूछने लगे पांडेय

प्रश्नकाल शुरू हुए करीब 21 मिनट बीत चुके थे। राजेंद्र अग्रवाल लोकसभा में स्पीकर की भूमिका में थे। उन्होंने अंबेडकर नगर (यूपी) से बसपा सांसद रितेश पांडेय से अपना सवाल पूछने को कहा। जब तक पांडे अपना प्रश्न समाप्त करते, तब तक अध्यक्ष ओम बिरला अपनी कुर्सी पर लौट आए थे।

रितेश ने पूछा, ''LIC के जो ऑपरेशंस हैं, वो करोड़ों लोगों के कल्याण से जुड़े हैं। केवल 2% लोग ही शेयर बाजार तक पहुँच पाते हैं। मेरा सवाल यह है कि एलआईसी के आईपीओ से बाहर निकलने के बाद एलआईसी से जुड़े लोगों का कल्याण कैसे सुनिश्चित होगा जब एलआईसी निजी हाथों में चली जाएगी?

संसद का शीतकालीन सत्र
'यह काम मेरा है, आपका नहीं'- ओम बिरला
पांडेय के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब देने के लिए खड़ी हुई। उन्होंने कहा, 'सांसद जी को पता होगा कि आईपीओ के जरिए आप कंपनी के सीमित शेयर पब्लिक ऑफर के लिए देते हैं।' इस पर पांडेय ने बीच में ही टोकते हुए कहा, 'एलआईसी के संचालन पर... एक बार निजी कंपनियां शामिल हो जाएं, तो सरकार यह कैसे सुनिश्चित करेगी कि इसका इस्तेमाल करने वाले करोड़ों भारतीयों को परेशानी न हो?'

इस पर बिरला कहा कि, 'मैंने आपको अलाउ नहीं किया है, नो... माननीय मंत्री जी, जवाब मत दीजिये। प्रश्न संख्या 103 सौमित्र खान... सदन खुद ही चला रहे हैं।' ऐसा कहते हुए बिरला के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने आगे कहा, 'यह काम मेरा है, आपका नहीं।'

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर गतिरोध जारी है। दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों का हंगामा लगातार जारी है। प्रश्नकाल के दौरान भी विपक्षी सांसद तख्तियां लहराते और नारेबाजी करते नजर आते हैं।

Like and Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील