राष्ट्रीय

UP Encounter: शूटर गुलाम की मां और भाई एनकाउंटर से सहमत, कहा- नहीं लेंगे शव; देखें Video

Om prakash Napit

UP Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी रहे शूटर गुलाम के झांसी में एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसकी मां खुशनुदा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यूपी एसटीएफ ने कुछ गलत नहीं किया है। गुलाम की मां ने कहा कि हम शव नहीं लेंगे, लेकिन उसकी पत्नी को मना नहीं कर सकते।

खुशनुदा ने आगे कहा कि जितने भी गंदा काम करने वाले हैं वह ज़िंदगी भर याद रखेंगे। हमारे हिसाब से (UP-STF ने) गलत नहीं किया। तुमने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हें मारने कोई आया तो हम उसको गलत कैसे कहें? गुलाम का शव लेने के सवाल पर खुशनुदा ने कहा- उसकी पत्नी का उन पर हक है, मैं उसको मना नहीं कर सकती। मैं अपनी ज़िम्मेदारी लेती हूं कि हम शव नहीं लेंगे।

Since Independence पर यहां देखें पूरा वीडियो...

भाई भी सरकार की कार्रवाई से सहमत

इस मामले में गुलाम के भाई राहिल ने कहा कि सरकार की तरफ से एनकाउंटर की कार्रवाई सही है। उन्होंने बहुत जघन्य कार्य किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते। हम उनका शव लेने नहीं जाएंगे।

बता दें उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर हो गया था। इनका एनकाउंटर यूपी एसटीएफ ने किया था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद तीन आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है। जबकि कई शाइस्ता समेत अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।

पूछताछ में अतीक ने कहा- मैंने रची थी साजिश

माफिया डॉन अतीक अहमद पुलिस की पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि उमेश पाल को मारने की पूरी प्लानिंग उसी की थी। अतीक ने बताया कि उमेश पाल के अपहरण का केस आख़िरी स्टेज में पहुंच चुका था और वह जिस तरह खुलेआम हमारे खिलाफ बोल रहा था उससे गलत मैसेज जा रहा था। इसलिए हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन-दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का ख़ौफ़ ख़त्म हो जाएगा। इसलिए हमने यह फैसला लिया।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील