Mamata Banarjee in goa 

 

Credit:the quint

राजनीति

सुस्त जमींदार की तरह न रहे कांग्रेस , TMC गठबंधन में शामिल हो जाएं , ममता ने गोवा में कांग्रेस को दिया न्योता

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वक्त गोवा के दौरे पर हैं। इस दौरान एक कार्यक्रम में एनसीपी के नेता को टीएमसी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे तो टीएमसी के गठबंधन में शामिल हो सकती है। यही नहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उसे सुस्त जमींदार की संज्ञा दी।

Prabhat Chaturvedi

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वक्त गोवा के दौरे पर हैं। इस दौरान एक कार्यक्रम में एनसीपी के नेता को टीएमसी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे तो टीएमसी के गठबंधन में शामिल हो सकती है। यही नहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उसे सुस्त जमींदार की संज्ञा दी। पार्टी के कार्यक्रम के दौरान अपनी पार्टी TMC का फुल फॉर्म टेम्पल , मस्जिद और चर्च बताया।

ममता ने कहा ," मैं कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोलना चाहती लेकिन यह पार्टी भाजपा को हराने के लिए कोई काम नहीं कर रही। अगर कांग्रेस BJP को हराने के लिए कुछ करना चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। ममता एक महीने के भीतर दूसरी बार गोवा पहुंची हैं ।

एनसीपी नेता टीएमसी में शामिल

ममता देशभर के विपक्षी क्षेत्रीय दलों को एकजुट कर रही हैं। दिसंबर की शुरुआत में, उन्होंने मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेताओं से मुलाकात की। कांग्रेस के कई नेताओं को तोड़ने के बाद अब उन्होंने गोवा में शरद पवार की पार्टी में सेंध लगा दी। सोमवार को उन्होंने राकांपा के वरिष्ठ नेता और विधायक चर्चिल अलेमाओ और उनकी बेटी वलंका को गोवा में टीएमसी में शामिल किया।

इससे पहले ममता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो को गोवा में टीएमसी में शामिल किया था। वहीं मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ मशहूर एक्ट्रेस नफीसा अली को भी पार्टी की सदस्यता दी गई।

बीजेपी वाले TMC को हिन्दू विरोधी प्रचारित करते हैं

ममता बोलीं कि हमने MGP (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ) के साथ गोवा में गठबंधन किया है। गठबंधन ही हमारा विकल्प है। अगर कांग्रेस सोचती है कि वो हमारे गठबंधन में शामिल नहीं होगी तो दूसरी पार्टियां भी ऐसा नहीं करेंगी ,ये सोचना गलत है। आगे बीजेपी को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी टीएमसी को हिन्दू विरोधी पार्टी के तौर पर पेश करती है किन्तु ऐसा बिलकुल भी नहीं है। टीएमसी ऐसी पार्टी है जो सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देती है।

Like and Follow us on : Twitter Facebook Instagram YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार