राजनीति

इमरान खान ने सऊदी अरब के साथ खड़ा रहने का किया वादा,

savan meena

न्यूज – सऊदी अरब के दो-दिवसीय दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने सऊदी की पवित्रता और सुरक्षा के लिए खतरे की स्थिति उसके साथ खड़े होने के लिए इस्लामाबाद का संकल्प जताया है। यहां एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।

डॉन न्यूज ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा कि गुरुवार को रियाद में सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलजीज से बैठक के बाद खान ने हाल ही में सऊदी के सबसे महत्वपूर्ण तेल संयंत्रों में से दो संयंत्रों पर हुए हमलों की निंदा की और किंग को सऊदी के लिए पाकिस्तान की तरफ से सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।

खान ने किंग सलमान को कश्मीर की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया। पीएमओ के बयान के अनुसार, "किंग सलमान ने कश्मीर मुद्दे पर सऊदी की एकजुटता और लंबे समय से दिए जा रहे समर्थन को दोहराया।"

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों जैसे आपसी हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की।



दोनों नेताओं की वार्ता के दौरान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार अब्दुल हफीज शेख, विदेश में प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सईद जुल्फिकर बुखारी, विदेश सचिव सोहैल मेहमूद और सऊदी अरब में पाकिस्तान के राजदूत राजा अली एजाज भी मौजूद थे।

डॉन न्यूज ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को खान ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात की और उन्हें कश्मीर मुद्दे से अवगत कराया।

बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री सऊदी अरब के दो-दिवसीय दौरे के दौरान जेद्दाह में हैं। इसके बाद वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में शामिल होने न्यूयार्क जाएंगे।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील