शरद पवार ने संजय राउत पर ED (प्रवर्तन निदेशालय ) के द्वारा की गई कार्रवाई को गैर कानूनी बताया।
शरद पवार ने संजय राउत पर ED (प्रवर्तन निदेशालय ) के द्वारा की गई कार्रवाई को गैर कानूनी बताया। image credit - google
राजनीति

संजय राउत के पक्ष में बोले शरद पवार, ED की कार्रवाई को बताया गैर कानूनी

Jyoti Singh

बुधवार को कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ससंद भवन में बातचीत की। पवार लगभग 20 मिनट तक संसद में प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी के साथ रहे। इस दौरान शरद पवार ने शिव सेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत पर ED (प्रवर्तन निदेशालय ) के द्वारा की गई कार्रवाई को गैर कानूनी बताया।

pm मोदी से मिले शरद पवार

संजय राउत के पक्ष में बोले शरद पवार

प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान शरद पवार ने मोदी से कहा कि संजय राउत पर ED की कार्रवाई गैरकानूनी है। संजय राउत की संपत्ती जब्त करना उनके साथ नाइंसाफी है।

संजय राउत को सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिली- शरद पवार

संसद भवन में प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद NCP चीफ शरद पवार ने मीडिया से बातचीत की। शरद पवार ने मीडिया को बताया उन्होंने ED की कार्रवाई पर मोदी जी से बात की। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी एजेंसी इस तरह की कार्रवाई करती है तो उसे इसकी जिम्मेदारी भी लेनी होगी। संजय राउत के खिलाफ यह कार्रवाई सिर्फ इसलिए की गयी है, क्योंकि वह सरकार के खिलाफ बोलते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी व्यक्ति को यह महसूस ना हो की वह उसे समाज या देश से दरकिनार किया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित महसूस करवाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।

UPA नेता बनने को लेकर शरद पवार ने कही ये बात

सवाल-जवाब के दौरान जब पत्रकारों ने NCP नेता शरद पवार से पूछा की क्या वह अगले लोकसभा चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) का नेतृत्व करेंगे, तो इस सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा – मैंने बार-बार कहा है कि UPA का नेता बनने में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है।

अनिल देशमुख CBI की हिरासत में

बता दें की महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की हिरासत में हैं। CBI टीम ने मध्य मुंबई के आर्थर रोड जेल से हिरासत में लिया था। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा उनके खिलाफ लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

गौरतलब है कि मंगलवार को ED ने संजय राउत और उनकी पत्नी पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ती कुर्क कर ली थी।

CBI की हिरासत में अनिल देशमुख

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"