राजनीति

VIDEO देखें: TMC विधायक Naren Chakraborty ने BJP समर्थकों को धमकाया, कहा- वोट देने न जाएं, नहीं तो नतीजा भुगतेंगे

ChandraVeer Singh

भाजपा बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने TMC विधायक नरेन चक्रवर्ती Naren Chakraborty का भगवा यानि बीजेपी के मतदाताओं को धमकाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से वीडियो के आधार पर चक्रवर्ती पर कार्रवाई करने की मांग की है। मालवीय ने बंगाल की सीएम और TMC प्रमुख ममता बनर्जी की भी आलोचना की और उन पर ऐसे विधायकों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

वीडियो में नरेन चक्रवर्ती ने बीजेपी समर्थकों से वोट नहीं करने को कहा, नहीं तो चुनाव के बाद उन्हें देख लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने वोट नहीं दिया तो वे राज्य में रहकर नौकरी या व्यवसाय कर सकते हैं। ऐसे में टीएमसी उनका समर्थन करेगी।

'ऐसे विधायकों को सुरक्षा दे रही हैं ममता'
मालवीय ने कहा, 'आसनसोल के पांडवेश्वर से TMC विधायक नरेन चक्रवर्ती बीजेपी के वोटरों और समर्थकों को खुली धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि बीजेपी समर्थक बाहर आकर वोट न दें, नहीं तो परिणाम भुगतने होंगे। ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए, लेकिन ममता बनर्जी बंगाल में उन्हें संरक्षण दे रही हैं।"

आसनसोल लोकसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव

आसनसोल लोकसभा सीट और चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होने हैं। आसनसोल सीट के सांसद बाबुल सुप्रियो के पिछले साल अक्टूबर में भाजपा के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी। बाद में वे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ विधायक अग्निमित्र पॉल को मैदान में उतारा है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील