राजनीति

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की खाली हुई सीटें भरने में लगी बीजेपी

Ranveer tanwar

नई दिल्ली – लोकसभा के चुनावों में मिली जीत के बाद मोदी सरकार में शामिल हुए एस जयशंकर के लिए अब राज्यसभा की सीट तलाशी जा रही है। एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाए जाने का बाद अब उनको 6 माह में लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य बनना जरूरी होगा।

स्मृति ईरानी और अमित शाह के लोकसभा चुनावों में जीत के बाद अब गुजरात से दो लोकसभा की सीटें खाली हो गई है। इससे पहले ये दोनों बीजेपी नेता गुजरात से ही लोकसभा के सदस्य थें।

एस जयशंकर तमिलनाडू के रहने वाले है ऐसे में गुजरात से राज्यसभा का सदस्य बनाना बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्तायों के लिए विरोधाभास हो सकता है। बताया जा रहा है कि भाजपा चाहती थी कि तमिलनाडू में एनडीए की सहयोगी अन्नाद्रमुक अपने कोटे से जयशंकर को राज्यसभा भेजे, लेकिन अन्नाद्रमुक अपनी सीट देने के लिए राजी नहीं हुई।

पिछली सरकार में विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज के कार्यकाल के दौरान एस जयशंकर विदेश सचिव थे। रिटायरमेंट के 16 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया। विदेश मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद जयशंकर ने पहले ट्वीट में कहा था कि सुषमाजी के पद चिह्नों पर चलना उनके लिए गर्व की बात है।

इसके अलावा बिहार से भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लोकसभा पहुंचने से राज्यसभा में उनकी सीट खाली हो गई है। उन्होंने पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस से चुनाव लड़े शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था।

वही एनडीए में शामिल लोजपा के प्रमुख रामविलास पासवान को बिहार से राज्यसभा भेजा जाएगा। इस बार पासवान लोकसभा का चुनाव नही लडे थे। इसलिए बिहार से जो सीट खाली हुई है उस पर पासवान राज्यसभा आएगें।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील